लाइव न्यूज़ :

Delhi budget: 29 नए फ्लाईओवर, 1600 ई-बसें, कचरे के तीन पहाड़ हटाने का संकल्प; जानें दिल्ली बजट की मुख्य बातें

By अनिल शर्मा | Published: March 22, 2023 12:01 PM

Delhi budget: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। कैलाश गहलोत ने कहा, अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। 

नई दिल्लीः दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र किया और कहा कि अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं।

गौरतलब है कि यह बजट दो दिन की देरी से पेश किया गया। क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर बजट रोकने का आरोप लगाया था। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार बजट में घोषणा की कि शहर में 29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। वहीं 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

बजट पेश करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा, दिल्ली सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ (घरों में आपूर्ति) के जरिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाशत न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, शहर से कचरे के तीन पहाड़ हटाने में दिल्ली नगर निगम की हरसंभव मदद की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि  2015 में 41,129 करोड़ रुपये का बजट था, जो वित्तीय वर्ष  2023-24 के लिए बढ़कर 78,800 करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले के मुकाबले ढाई गुना से ज्‍यादा है। इस बजट अनुमान में रेवेन्‍यू के लिए तहत 56,983 करोड़ रुपये और कैपिटल के तहत 21,817 करोड़ रुपये का परिव्‍यय शामिल हैं। दिल्‍ली सरकार स्थानीय निकाय को 8,241 करोड़ रुपये का सहयोग उपलब्‍ध कराएगी।

कैलाश गहलोत ने कहा कि  प्रति व्‍यक्ति आय भारत के सभी राज्‍यों में तीसरे स्‍थान पर है। एक करोड़ से ज्‍यादा आबादी वाले राज्‍यों में दिल्‍ली में प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली सभी सड़कों की मरम्‍मत की जाएगी। उन्‍हें पैदल चलने लायक बनाया जाएगा। इन सड़कों की मशीनों से सफाई और धुलाई की जाएगी।

दिल्ली बजट (Delhi budget) की मुख्य घोषणाएंः

- 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी- शहर से कचरे के तीन पहाड़ हटाना- सराय काले खां से मयूर विहार तक बारापुला फेज 3 फ्लाईओवर- पंजाबी बाग और राजा गार्डन तक फ्लाईओवर- नजफगढ़ में एलिवेटेड रोड- सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’(घरों में आपूर्ति) - तीन वर्ल्‍ड क्‍लास ISBT का निर्माण- दो मल्‍टीलेवल बस डिपो और नौ नए बस डिपो- 1,400 नए आधुनिक शेल्‍टर्स का निर्माण- साफ यमुना के लिए ऐक्‍शन प्‍लान- डीएमआरसी के सहयोग से तीन अनूठे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण

 

टॅग्स :Kailash Gehlotदिल्लीdelhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारत'कोमा', 'ब्रेन हेमरेज' और फिर.., नहीं था रास्ता आसान, लेकिन दिल्ली के माधव ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 93% लाकर.. किया नाम रोशन

भारतNaveen Jaihind On Swati Maliwal: 'स्वाति की जान खतरे में है, अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर होनी चाहिए', स्वाति के पूर्व पति ने कहा

क्रिकेटDC Vs LSG: निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स 19 रनों से जीती

भारतSwati Maliwal: 'दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थी स्वाति, लेकिन हुई बदसलूकी..', आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान

भारत अधिक खबरें

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार