लाइव न्यूज़ :

बिहार में बेखौफ अपराधी: रेलवे स्टेशन पर तैनात दारोगा को मारी गोली, हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 31, 2021 15:26 IST

बिहार की राजधानी पटना में एक और अपराध का मामला सामने आने से एक बार फिर से बिहार की सुशासन पर दावाल खड़े होने शुरू हो गए हैं...

Open in App

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों के आतंक का आलम यह है कि आम आदमी की बात कौन करे वर्दी वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. सूबे में पुलिस के सामने अपराधी लगातार भारी पड रहे हैं. पटना जिले में पुलिस सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले जिले के एक कृषि अधिकारी की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्‍या कर दी गई तो इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश कुमार सिंह की हत्‍या के मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग तक नहीं मिल सका है. इस बीच पटना जिले के ही बाढ में बैखौफ अपराधि‍यों ने ड्यूटी पर तैनात दारोगा को ही गोली मारकर पुलिस को आईना दिखा दिया है. इस वारदात को बाढ़ रेलवे स्‍टेशन के पास अंजाम दिया गया. गोली लगने से घायल दारोगा का नाम विपिन कुमार सिंह को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. रेल एसपी एस. जगन्‍नाथ रेड्डी का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेल डीएसपी के नेतृत्‍व में लगातार छापेमारी की जा रही है. दारोगा विपिन कुमार सिंह बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद विपिन कुमार सिंह को कंधे के नीचे गोली लग गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात करीब 11 बजे ड्यूटी पर तैनात दारोगा विपिन कुमार स्टेशन के पश्चिम स्थित बाहरी परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान उन्‍होंने एक गुमटी के पास तीन युवकों को खडा देखा. दारोगा ने गुमटी वाले को दुकान बंद करने को कहा. दुकानदार को दुकान बंद करने की नसीहत देते ही तीनों युवक भडक गये. इसको लेकर युवकों और दारोगा में तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई. इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि दारोगा की कमर और बांह में गोली लगी है. घायल दारोगा को पुलिस और स्‍थानीय लोगों ने उपचार के लिए अनुमंडल अस्‍पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए घायल दरोगा को पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए रेल प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि कंधे के नीचे गोली मारी है. पूरी मामले कि जांच जारी है.

वहीं, स्थानीय लोग इस घटना में पूर्व के विवाद की आशंका जता रहे हैं. उनका कहना है कि स्टेशन परिसर में रोजाना असामाजिक तत्वों का जमावडा लगा रहता है. विपिन कुमार सिंह ने पहले भी कई बदमाशों को स्टेशन परिसर में नहीं आने की चेतावनी दी थी. आशंका है कि बदमाशों ने इसी कारण घटना को अंजाम दिया है. जानकारों के अनुसार बाढ रेलवे स्टेशन के आसपास दशकों से अपराधियों का जमावडा लगा रहता है. गोलीबारी की घटना स्टेशन परिसर में आम है. इस क्षेत्र में व्यापारियों पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है. स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में रात्रि शुरू होते ही शराबियो नशेड़ियों का अड्डा लग जाता है. बाढ़ रेलवे स्टेशन रेल अपराध और रेलवे की सम्पत्ति नष्ट करने के लिहाज से सुर्खियों में रहा है. इसके बाद भी रेल थाने की जगह रेल ओपी का ही दर्जा प्राप्त है. बताया जाता है कि बाढ रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी के संरक्षण में दर्जनों दुकानें सजती हैं. कुछ दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं. इन दुकानों में असमाजिक तत्वों द्वारा नशे का सेवन किया जाता है. इस दौरान अपराध की योजना भी बनाई जाती है. परिसर में ठगों का गिरोह भी सक्रिय है. यह गिरोह तडके ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को वाहन से घर पहुंचाने का वादा कर रास्ते में लूट लेता है.

ऐसे में बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में अपराधियों द्वारा एक दारोगा को गोली मारे जाने की घटना ने एक तरफ जहां सुशासन पर सवाल खडे कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस एसोसिएशन इस घटना के बाद बेहद नाराज है. पुलिस एसोसिएशन ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि बिहार के अंदर जिस तरह अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं. उसके बाद अब पुलिस को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि अपराधियों को गोली की भाषा में जवाब देना होगा. मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि यह जरूरी हो गया है कि अपराधी जिस हिसाब से पुलिस के साथ पेश आए उसी अंदाज में पुलिस भी उनके साथ बर्ताव करें. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अंदर इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है और अब एसोसिएशन के लोग इससे रणनीति की तरफ आगे बढ रहे हैं कि अपराधियों को गोली की भाषा से समझाया जाए.

वहीं, इस घटना के बाद एक बार फिर से विरोधी नेताओं के साथ-साथ सत्ता पक्ष ने बिहार में बढे अपराध पर चिंता जताई है. बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणू देवी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है, ऐसा नहीं होना चाहिए. अर्थात उप मुख्यमंत्री भी बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिती से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि की पूरे मामले की जांच की जाएगी. साथ ही आगे बिहार में इस तरह की घटना ना घटे इस पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आये दिन इस तरह की घटना होना शर्मनाक है. दारोगा पर गोली चलाना शर्म की बात है. बिहार के कानून व्यवस्था ठीक करने को लेकर अधिकारी दिनरात काम कर रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से सरकार चिंतित है.

टॅग्स :बिहारपटनाभारतीय रेलक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?