लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस संक्रमणः 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, 8 अकेले महाराष्ट्र के, दिल्ली और बेंगलुरु भी शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 30, 2021 19:29 IST

Coronavirus India: महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में दैनिक मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है।

Open in App
ठळक मुद्दे‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ टीके ब्रिटेन तथा ब्राजील में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है। वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप के खिलाफ कार्य जारी है।11,064 नमूनों की ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की गई, 807 नमूनों में ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्वरूप पाया गया।

Coronavirus India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर के 10 जिले में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां जांच को तेजी से बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। पंजाब न तो पर्याप्त संख्या में जांच कर पा रहा है और न ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को तत्काल पृथक-वास में भेज पा रहा है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत हुई। चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,016 तक पहुंची है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में दिल्ली, एक जिले के रूप में ली गई। ऐसे आठ जिले महाराष्ट्र से हैं।

सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे राज्यों से कहा कि आरटी-पीसीआर पर ध्यान केंद्रित कर जांच संख्या में वृद्धि की जाए, संक्रमित लोगों को तुरंत पृथक किया जाए, संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाए, स्वास्थ्य देखरेख संबंधी संसाधनों को मजबूत किया जाए। कोविड-19 संबंधी स्थिति हाल के दिनों में बद से बदतर हुई है, यह बड़ी चिंता का कारण है।

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों से एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में सामने आए 56,211 में 78.56 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सुबह आठ बजे तक अद्यतन किये गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। इसके अलावा 271 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,62,114 हो गई है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में रोजाना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

24 घंटे के दौरान देश में 78.56 मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31,643 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,868 और कर्नाटक में 2,792 मामले सामने आए। भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 5,40,720 हो गई है। इनमें 24 घंटे के दौरान 18,912 का इजाफा हुआ है।

मंत्रालय ने कहा, ''देश में उपचाराधीन रोगियों की जितनी संख्या है, उनमें से 79.64 प्रतिशत महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं। सबसे अधिक उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र में हैं।'' देश में अब तक 10,07,091 सत्रों में कोविड-19 रोधी टीकों की 6,11,13,354 खुराकें दी जा चुकी हैं। सुबह सात बजे तक जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत में 24 घंटे के दौरान 37,028 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनाकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

भारत अधिक खबरें

भारतTripunithura Municipality: NDA 21, LDF 20, UDF 12?, एनडीए ने एलडीएफ को 1 सीट से हराकर त्रिपुनिथुरा नगरपालिका पर किया कब्जा

भारतपलक्कड़ नगरपालिका में 53 सीट और भाजपा ने 25 पर बाजी मारी?, लगातार तीसरी जीत के साथ बीजेपी ने UDF और LDF को दी शिकस्त

भारत‘लोकमत महागेम्स’ के कारण खेल संस्कृति मैदान पर फिर नजर आने लगी: सीएम फडणवीस

भारतVIDEO: लियोनेल मेसी से मिले शाहरुख खान, बेटे अबराम का रिएक्शन वायरल

भारतएनडीए ने मुनंबम सीट जीती, ईसाइयों और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद केंद्र?, 1 साल से विरोध कर रहे 500 से अधिक ईसाई परिवार