लाइव न्यूज़ :

मुख्यमंत्री का गडकरी से ऋषिकेश-भानियावाला मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने का अनुरोध

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:00 IST

Open in App

देहरादून, सात जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की तथा चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश-भानियावाला राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले दिल्ली दौरे के तीसरे दिन रावत ने गडकरी से मुलाकात के दौरान आग्रह किया कि केंद्र द्वारा प्रदेश के जिन छह राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी थी, उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में अधिसूचित किया जाए।

इन राज्य मार्गों में 34 किमी खैरना-रानीखेत, 49 किमी बुआखाल-देवप्रयाग, 70 किमी देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, 64 किमी पाण्डुखाल-नागचुलाखाल-उफरीखाल-बैजरों, 33 किमी बिहारीगढ़-रोशनाबाद, 274 किमी लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-नैनीडांडा-मोहन-रानीखेत मार्ग शामिल हैं।

रावत ने कहा कि इन राज्य मार्गों के साथ ही ऋषिकेश-भानियावाला राज्य मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर किया जाए क्योंकि यह लिंक मार्ग होने के कारण चार धामों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी महत्वपूर्ण है ।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का महत्वपूर्ण जौलीग्रांट हवाईअड्डा भी ऋषिकेश-भानियावाला के मध्य स्थित है जबकि देहरादून-ऋषिकेश के मध्य भी इसी दो लेन के मार्ग से आवागमन होता है जो भारी यातायात की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है।

रावत ने गडकरी से केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत केंद्र के पास लंबित 615.48 करोड़ रुपये के 42 प्रस्तावों पर भी स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश की सभी मांगों पर उचित समाधान निकालने का आश्वासन देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चारों धामों में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत केन्द्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी, संचार, एवं विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी भेंट की और उनसे राज्य के 10 जिलों में 78 नोटरी पदों के सृजन तथा नैनीताल जिले में चार नोटरी पदों के सृजन के प्रस्ताव को अनुमोदित करने का आग्रह भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

क्रिकेटधर्मशाला में लय हासिल करेंगे उपकप्तान गिल?, 1-1 से बराबर सीरीज, बढ़त लेने उतरेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी, कब और कहां देखें लाइव स्कोर

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः 45 साल से कब्जा, वामपंथी दल पस्त?, पीएम मोदी ने लिखा-भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण, पढ़िए पोस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतकर्नाटक कांग्रेस सरकारः 6 जनवरी को सीएम बनेंगे शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की जगह लेंगे?, विधायक इकबाल हुसैन ने संभावना व्यक्त की

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो