लाइव न्यूज़ :

Bihar Election: मुंगेर में वोटिंग से पहले बवाल, प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव और फायरिंग, एक की मौत

By विनीत कुमार | Published: October 27, 2020 8:35 AM

Bihar Assembly Election 2020: बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हंगामे और बवाल के बीत एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के मुंगेर में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामा, गोली लगने से एक युवक की मौत 5 घायलबिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुंगेर में 28 अक्टूबर को होनी है वोटिंग

बिहार के मुंगेर में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। इस हिंगा में एक शख्स के मौत की भी खबर है जबकि पांच अन्य लोगों को गोली लगी है। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की भी खबरें हैं। करीब 17 पुलिसवालों को चोटें आई हैं। पुलिस ने इस बीच 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। ये घटना मुंगेर में तब हुई है जब 28 अक्टूबर को यहां चुनाव होने हैं।

मुंगेर में पंडित दीन दयाल चौक के पास हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर शहर के पंडित दीन दयाल चौक के पास शंकरपुर की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये पूरा बवाल हुआ। दरअसल, पुलिस चुनाव को देखते हुए 26 अक्टूबर की शाम तक विसर्जन करा लेने की बात कह रही थी और इसकी तैयारी में जुटी थी। 

इसी के तहत शंकरपुर की प्रतिमा को जल्दी विसर्जन के लिए कहा गया जिसे लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच बहस हुई।

इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना मे 18 वर्षीय अनुराग कुमार को सिर में गोली लगी औ उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में युवक की मौत हुई। घटना के बाद इस इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।

मुंगेर: पुलिस दोषियों की पहचान में जुटी, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण

इस घटना के बाद मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने घटनास्थल का दौरा किया। डीएम ने बताया कि स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस पर भीड़ के हमले में संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार सहित 17 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये बात सामने आई है कि जानबूझकर कुछ लोगों ने पुलिस पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए माहौल को खराब किया और भीड़ को पुलिस के खिलाफ उकसाया गया।

टॅग्स :मुंगेरबिहार विधान सभा चुनाव 2020दुर्गा पूजा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNarendra Modi In Munger: 'आपकी संपत्ति पर कांग्रेस की बुरी नजर पड़ गई है', चुनावी सभा में बोले मोदी

बॉलीवुड चुस्कीAnupama: बंगाली साड़ी में अनुपमा का लुक वायरल, रूपाली गांगुली ने शेयर किया दुर्गा पूजा का वीडियो

बिहारबिहार: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, एक बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

भारतब्लॉग: बेटियों को न्याय मिलने पर ही सफल होगी रामलीला और दुर्गा पूजा

पूजा पाठNavratri 2023 Day 8: आज है दुर्गा अष्टमी का खास दिन, ऐसे करें मां महागौरी की पूजा; होंगे सभी कष्ट दूर

भारत अधिक खबरें

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन