नयी दिल्ली, 15 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाया है जिसमें भाजपा शासित नगर निगमों में 2400 करोड़ रुपये के कथित अनियमितताओं पर चर्चा होगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘एमसीडी में 2400 करोड़ रुपये की अनियमितता को लेकर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बृहस्पतिवार को आयोजित होगा।’’
2022 में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले भाजपा शासित दिल्ली के नगर निगमों में कोष की कथित धोखाधड़ी को लेकर सत्तारूढ़ आप के नेताओं ने हमले तेज कर दिए हैं।
भाजपा ने आरोपों से इंकार किया है और कहा कि किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।