कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण का आज दूसरा दिन है। लॉकडाउन-4 में नियमों में कई बदलाव हुए हैं और ये 31 मई तक लागू रहेगा। वहीं, संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। दूसरी ओर प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ से भी निपटने की तैयारी जारी है। कोरोना की बात करें तो भारत में इस बीमारी से अब तक 3163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101139 हो गई है। इसमें एक्टिव कोरोना केस 58802 हैं। वहीं, 39173 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
19 May, 20 10:01 PM
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को जनपद में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार जनपद वाराणसी में सोमवार देर रात और आज के कुल मिलाकर 59 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए। सोमवार देर रात के 3 एवं आज के 11 नमूनों के नतीजे संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार जनपद में 14 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि 14 नए मामलों में से तीन का संबंध पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार से है, जिसमें से एक 30 वर्षीय उनकी बहू एवं दो बेटे जिनकी उम्र 34 से 30 वर्ष हैं। इन सभी का संबंध जमाली पूरा थाना जैतपुरा हॉटस्पॉट से है। उन्होंने बताया कि आज मिले 45 नमूनों के परिणाम ठीक हैं। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है। जिसमें से 68 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 43 मरीजों का इलाज चल रहा है।
19 May, 20 09:59 PM
संयुक्त राष्ट्र की एक जांच टीम ने कहा है कि उसने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ इराक में सबूतों के नए स्रोत एकत्र करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिनमें 20 लाख से अधिक कॉल रिकॉर्ड शामिल हैं, जिससे 2014 में यज़ीदी अल्पसंख्यकों विरोधी अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ मामले मजबूत होंगे। जांच टीम ने जून 2014 में तिकरित एयर अकादमी के निहत्थे कैडेटों और सैन्य कर्मियों की सामूहिक हत्याओं और 2014 से 2016 तक मोसुल में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किए गए अपराधों की जांच में भी प्रगति की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपी गई एक रिपोर्ट में, जांच टीम ने कहा कि वह कानून के लंबित मुद्दे को लेकर इराक की सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रही है, ताकि देश को इस्लामिक स्टेट के युद्ध अपराधों, मानवता विरोधी अपराधों और नरसंहार के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल सके। यह रिपोर्ट ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पास भी उपलब्ध है।
19 May, 20 09:47 PM
कार्मिक मंत्रालय ने कोविड-19 से निपटने के लिए जारी किए गए राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि कार्यस्थल पर थूकने पर जुर्माने के साथ ही सजा भी भुगतनी होगी। केन्द्र सरकार के सभी विभागों को आदेश जारी करते हुए उनके प्रमुखों से इसके साथ अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस आदेश से सरकारी और निजी कार्य स्थलों और इसके आसपास बदलाव आने की संभावना है, जहां कई कर्मचारी / अन्य लोग पान और गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूक देते हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए और सभी केन्द्रीय सरकारी विभागों के साथ कार्मिक मंत्रालय द्वारा साझा किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘‘ सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर थूकना जुर्माने सहित दंडनीय होगा, जिसे राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों के स्थानीय प्राधिकरण द्वारा अपने कानूनों, नियमों और विनियमों के अनुसार निर्धारित किया जा सकता है।’’ उसने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य है। मंत्रालय की ओर से कार्यस्थलों के लिए जारी अतिरिक्त निर्देशों में कहा गया कि जहां तक संभव हो घर से ही काम किया जाए।
19 May, 20 09:47 PM
आमिर खान अभिनीत '3 ईडियट्स ' फिल्म से प्रसिद्धि हासिल करने वाला केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में स्थित स्कूल लॉकडाउन के दौरान अपने छात्रों को स्थानीय कला और संस्कृति के साथ ही जड़ों की ओर लौटना सिखा रहा है। स्कूल के सभी छात्रों के पास लेह के पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट की पहुंच नहीं है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से द्रुक पद्मा कारपो स्कूल बंद है, लेकिन यह स्मार्ट फोन के जरिए कुछ ऑनलाइन कक्षाएं ले रहा है। इसकी योजना है कि जब स्कूल खुलेंगे और नियमित कक्षाएं लगेंगी तो यह पाठ्यक्रम फिर से पढ़ाया जाएगा, क्योंकि बहुत से छात्रों की पहुंच इंटरनेट तक नहीं है। स्कूल की प्रधानाचार्य मिनगुर आगमो ने फोन पर " पीटीआई-भाषा" से कहा, " हम ठीक तरीके से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं कर सकते हैं जैसे देश के कई हिस्सों में किया जा रहा है। हमारे कुछ छात्र दुर्गम पहाड़ी इलाकों में रहते हैं, जहां इंटरनेट सुविधा नहीं हैं। कई बार तो कॉल की सुविधा भी नहीं होती है। हम स्मार्ट फोन के जरिए जो पढ़ा रहे हैं उसे नियमित कक्षाओं में फिर से पढ़ाएंगे। इसलिए हम ज्यादा तवज्जो गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर दे रहे हैं।
19 May, 20 09:47 PM
यहूदी देश में नयी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद इजराइल और भारत के विदेश मंत्रियों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भागीदारी के लिए बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। इजराइल की नयी सरकार ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में रविवार को शपथ ग्रहण की और इसके साथ ही देश के इतिहास में सर्वाधिक लंबे राजनीतिक गतिरोध पर विराम लग गया। इस गतिरोध के चलते देश को 500 से अधिक दिन तक कार्यवाहक सरकार के नेतृत्व में काम करना पड़ा और एक के बाद एक तीन आम चुनावों का सामना करना पड़ा जिनमें किसी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला। इजराइली संसद ‘नेसेट’ में विश्वासमत के दौरान नयी सरकार के पक्ष में 73 तथा विपक्ष में 46 वोट पड़े। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने नवनियुक्त इजराइली समकक्ष गाबी अश्केनजी को बधाई दी जो इजराइली रक्षा बलों के पूर्व प्रमुख हैं। जयशंकर ने हिब्रू में ट्वीट किया, ‘‘इजराइली विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभालने पर माजाल तोव (बधाई) गाबी अश्केनजी। हमारी बहुआयामी और पारस्परिक लाभ वाली भागीदारी को मजबूत करने के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं।’’ अश्केनजी ने जयशंकर का धन्यवाद व्यक्त किया और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। इजराइली विदेश मंत्री ने सोमवार को हिन्दी और अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद डॉ. जयशंकर। मैं भी भारत और इजराइल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत और विस्तारित करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं।’’
19 May, 20 09:46 PM
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर व्यापार और अन्य गतिविधियों को अनुमति देने या प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों को रेड और गैर-रेड जोन में वर्गीकृत करने की घोषणा की। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी ये नए दिशा-निर्देश 22 मई से लागू होंगे। लॉकडाउन के पिछले चरणों के दौरान राज्य को (देश के अन्य भागों की तरह) रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित किया गया था। मुंबई महानगर क्षेत्र (जिसमें मुंबई, ठाणे और आसपास के शहर शामिल हैं) के नगर निगमों के साथ-साथ पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला और अमरावती के नगर निकाय को रेड जोन घोषित गया है। इन सभी क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं। सरकार ने रविवार लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। रेड और गैर-रेड क्षेत्रों में नगरपालिका / जिला प्राधिकारी निषिद्ध क्षेत्र बनाएंगे।
19 May, 20 09:45 PM
गुजरात के साबरकांठा जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य रिजर्व पुलिस बल के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। इस तरह बल में कोविड-19 से मृतकों की संख्या दो हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने बताया कि सोमवार को वायरस से संक्रमित मिले 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में स्थित सिविल अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार की तड़के यहां एक पुलिस थाने में तैनात 40 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। राज्य में अब तक एक निरीक्षक और एक महिला सहायक आयुक्त समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
19 May, 20 09:16 PM
आयुर्वेद विशेषज्ञ वैद्य राजेश कोटेचा को आयुष मंत्रालय के सचिव के रूप में दो साल का विस्तार मिला है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली और इस पर आधारित नुस्खों की सिफारिश की है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 28 जून, 2020 से बाद, दो साल की अवधि के लिए कोटेचा के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है। उन्हें आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) में 2017 में तीन वर्ष के लिए सचिव नियुक्त किया गया था। कोटेचा ने अक्टूबर 2017 में आयुष सचिव के रूप में पद्भार संभाला था।
19 May, 20 09:15 PM
प्रवर्तन निदेशालय ने चंडीगढ़ में एक कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच में दो दर्जन प्लाट और कुछ एसयूवी वाहन समेत कुल मिलाकर 18.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई एक व्यक्ति जिसकी पहचान विक्रम सेठ और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ की गई है। एजेंसी का दावा है कि इन लोगों ने अन्य दोषियों तथा बैंक आफ बड़ौदा के अधिकारियों के साथ साठ गांठ कर धोखाधड़ी से 21.31 करोड़ रुपये के 19 कर्ज मंजूर कराये। ईडी ने धन शोधन रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत एक अस्थाई आदेश जारी करते हुये 20 आवासीय और छह औद्योगिक प्लाट की कुर्की की है। इसके अलावा एक घर, तीन खेती की जमीनें, दो ईंट के भट्टे और 10 वाणिज्यिक प्लाट भी इसमें शामिल हैं जिनकी कीमत 18.17 करोड़ रुपये आंकी गई है। ये संपत्तियों पंजाब के फगवाड़ा और बंगा में और हिमाचल प्रदेश के उना जिले के अंब शहर में स्थित है। अचल संपत्तियों के अलावा इन संपत्तियों में सात चल संत्तियां भी शामिल है। इनमें टाटा सफारी, होंडा जाज और स्कोडा ओक्टिवा सहित सात वाहन भी शामिल हैं जिनकी कीमत 33 लाख रुपये है। ईडी का यह मामला वर्ष 2015 में दर्ज की गई सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है।
19 May, 20 09:13 PM
भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के तहत ई- वाणिज्य के क्षेत्र में बाध्यकारी नियमों पर बातचीत के बजाय विकासशील और अल्पविकसित देशों में डिजिटल कौशल और ब्रांडबैंड ढांचागत सुविधाओं के क्षेत्र में क्षमता निर्माण पर जोर दिये जाने की वकालत की है। भारत का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से डिजिटल अर्थव्यवस्था की तरफ दुनिया का झुकाव बढ़ा है। डब्ल्यूटीओ सामान्य परिषद की पिछले सपताह कोविड-19 व्यापार संबंधी उपायों को लेकर हुई विशेष वर्चुअल बैठक में भारत ने कहा कि विकसित और विकासशील देशों के बीच डिजिटल क्षेत्र में बड़ा अंतर है। भारत ने कहा कि दुनिया की करीब आधी आबादी की तीव्र गति के ब्राडबैंड तक पहुंच नहीं है। इन देशों की आनलाइन प्लेटफार्म तक भी पहुंच नहीं है। टेलि- चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर दूरस्थ शिक्षा अथवा ई- भुगतान ये देश इस तरह की सुविधा से एक तरह से वंचित हैं। धनी देश चाहते हैं कि भारत जैसे विकासशील देश डब्ल्यूटीओ के दायरे में ई- वाणिज्य के क्षेत्र में बाध्यकारी प्रतिबद्धता को लेकर बातचीत करें।
19 May, 20 09:10 PM
कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान शहर पुलिस की मदद करने के वास्ते केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की पांच कंपनियां मुंबई पहुंच गई हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र को सीएपीएफ की नौ कंपनियां मिली हैं जिनमें त्वरित कार्यबल की चार, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तीन कंपनियां शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस को पांच कंपनियों से सहायता मिली है, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार मध्य मुंबई के धारावी जैसे गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जायेगा। राज्य में अब तक कोविड-19 से 1,100 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक अधिकारी समेत 12 की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई और नासिक ग्रामीण के पुलिस विभाग इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
19 May, 20 09:10 PM
तेलंगाना में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के करीब 50 दिनों के बाद मंगलवार को राज्य परिवहन की बसें सड़कों पर उतरीं। हालांकि, अंतरराज्यीय बसों और हैदराबाद महानगरीय बस सेवा पर रोक आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद के अलावा राज्य में जो दुकान बंद थे, उन्हें भी खोलने की अनुमति दे दी गई। हैदराबाद में सम-विषम नियम के साथ 50 फीसदी दुकानें हर दूसरे दिन खुलेंगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की मियाद 29 से 31 मई तक बढ़ाने के साथ हैदराबाद छोड़ राज्य में सार्वजनिक परिवहन को बहाल करने और दुकानें खोलने संबंधी रियायत देने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद में बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने की वजह से महानगरीय बस सेवा को बहाल नहीं किया गया है। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के भीतर बसों की सेवा मंगलवार की सुबह छह बजे शुरू हुई और हैदराबाद को छोड़कर राज्य में 6,000 बसें (कुल नौ हजार बसों का बेड़ा है) सड़कों पर दौड़ रही हैं।
19 May, 20 09:09 PM
जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित 3 मरीज पाए गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 कि 56 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला है, जबकि 53 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों में 33 वर्षीय युवक सेक्टर-8 का रहने वाला है, जबकि 24 वर्षीय युवती तथा 33 वर्षीय व्यक्ति दोनों ग्रेटर नोएडा के एडब्लूएचओ सोसाइटी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को पृथक-वास में भेजा जा रहा है।
19 May, 20 09:09 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वंदे भारत अभियान के तहत अबतक 1,972 लोग विदेश से मुंबई लौटे हैं। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि 10 देशों से 13 विशेष उड़ानों के जरिये 1,972 भारतीय मुंबई लौटे हैं जबकि 27 और उड़ानों के शहर में उतरने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इनमें से 822 लोग मुंबई के ही रहने वाले हैं जबकि 1,025 महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से संबंध रखते हैं। इसके अलावा, 125 लोग अन्य राज्यों के हैं। बयान के अनुसार लंदन से 653, सिंगापुर से 243, मनीला से 150, सैन फ्रैंसिस्को और ढाका से 107-107, न्यूयॉर्क से 208, कुआलालंपुर से 201, शिकागो से 195, कुवैत से दो, अदीस अबाबा से 78, काबुल से 12 और मस्कट से 16 लोग वापस लौटे हैं। ठाकरे ने कहा कि कि यात्रियों को शहर के विभिन्न होटलों या उनके घरों में अनिवार्य पृथकता में रखा गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के जिन निवासियों को उनकी सरकार ने वापस घर लौटने की अनुमति नहीं दी है, उन्हें मुंबई में पृथक रखा गया है। भारत ने कोविड-19 और उसके बाद लॉकडाउन के चलते विदेश में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिये सात मई को वंदे भारत अभियान शुरू किया था।
19 May, 20 08:57 PM
देवरिया जिले के खामपार क्षेत्र में मंगलवार को कोटेदार से राशन लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि खामपार थाना क्षेत्र के पिपरा बघेल दक्षिण टोला में मंगलवार को कोटेदार से राशन लेने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मार-पीट हो गयी। इस दौरान पारस नाथ यादव (58) की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि यादव कई दिनों से राशन के लिए दुकान पर जा रहा था मगर कोटेदार उसे राशन कोई न कोई वजह बताकर उसे राशन नहीं दे रहा था।
19 May, 20 08:57 PM
लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 30 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 1896 लोगों को हिरासत में लिया गया । पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन) के तहत शाम पांच बजे तक 33 मामले दर्ज किए गए । पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 के तहत कुल 1896 लोगों को हिरासत में लिया गया और धारा 66 के तहत 76 गाड़ियां जब्त की गयीं। पुलिस के मुताबिक, आवाजाही के लिए 351 पास जारी किए गए । घर से बिना मास्क लगाए निकलने पर 13 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए । पुलिस ने बताया कि 24 मार्च से शहर में सरकारी आदेशों के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 के तहत 1,71,289 लोगों को हिरासत में लिया गया ।
19 May, 20 08:55 PM
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार यात्री उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने पर अकेले फैसला नहीं ले सकती और राज्य सरकारों को सहकारी संघवाद की भावना के तहत इन सेवाओं की अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए। भारत में मोदी सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये 25 मार्च को लॉकडाउन लागू करने के बाद से यात्री उड़ानें निलंबित हैं। पुरी ने ट्वीट किया, ''घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने पर नागर विमानन मंत्रालय या केन्द्र सरकार अकेले कोई फैसला नहीं ले सकती। सहकारी संघवाद की भावना के तहत जिन राज्यों से ये उड़ानें उड़ान भरेंगी या उतरेंगी, उन्हें नागर विमानन संचालन की अनुमति देने के लिये तैयार होना चाहिये।''
19 May, 20 08:55 PM
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 5,465 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 258 पहुंच गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और जबलपुर, खंडवा, देवास एवं झाबुआ में एक—एक मरीज की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 103 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 48, भोपाल में 39, बुरहानपुर में 11, खंडवा एवं जबलपुर में नौ—नौ, खरगोन एवं देवास में आठ—आठ, मंदसौर में पांच, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन, धार में दो और नीमच, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, देवास एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
19 May, 20 08:54 PM
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस से 22 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के मामले दो हजार के पार पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट में 34 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 38 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कुल मामले 2,002 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पठानकोट के ममून के रहने वाले शख्स ने सोमवार को अमृतसर के एक अस्पताल में दमतोड़ दिया। वह टीबी से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 22 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
19 May, 20 08:41 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के बीच रोजगार गारंटी योजना (ईजीएस) के तहत 46,000 से अधिक कार्यों में 5.92 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए काम पर लगाए गए श्रमिकों को सैनिटाइजर इत्यादि दिया जा रहा है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है। ठाकरे ने कहा कि विभिन्न जिलों में ईजीएस के तहत 46,539 कार्यों में 5,92,525 श्रमिकों को रोजगार दिया गया।
19 May, 20 08:35 PM
संभल के बहजोई क्षेत्र में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता और उसके पुत्र की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में एक सड़क निर्माण को लेकर सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और सर्मेंद्र के बीच विवाद हुआ था। बात बढ़ने पर सर्मेंद्र पक्ष ने गोलियां चलायीं जिनकी चपेट में आकर दिवाकर (50) और उसके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दिवाकर के बेटे सचिन की तहरीर पर सर्मेंद्र, जितेंद्र, रामेंद्र, उपेन्द्र, ज्ञानेंद्र, गजेन्द्र तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से जितेंद्र और सर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के वीडियो में ये दोनों राइफल लिये देखे गये हैं। पुलिस ने दोनों राइफल भी बरामद कर ली हैं। प्रसाद ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने को पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। दिवाकर वर्ष 2017 में चंदौसी विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार थे, मगर इसी दौरान गठबंधन होने से यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी।
19 May, 20 08:18 PM
लॉकडाउन के बीच दिल्ली से आजमगढ़ के पैदल सफर पर परिवार के साथ निकले प्रवासी मजदूर देवीदीन को मंगलवार को यहां पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला जब उसके बच्चे का जन्मदिन मनाने खुद एएसपी केक लेकर पहुंच गए। राजमार्ग से गुजर रहे इस प्रवासी श्रमिक के परिवार ने जब पुलिस को बताया उन के बेटे का आज जन्मदिन हैं और उन को घर पहुंचे की जल्दी हैं तो जनपद हापुड़ के एएसपी अपनी टीम के साथ खुद केक लेकर मौके पर पहुंचे और बच्चे का जन्मदिन मनाया। देवीदीन अपनी पत्नी लक्ष्मी और बेटे आशीष के साथ दिल्ली से आजमगढ़ जाने के लिए दो दिन से पैदल यात्रा कर रहे थे। मंगलवार की सुबह बृजघाट पार्किंग में पहुंचने के बाद अपने घर के लिए जाने के लिए पुलिसकर्मियों से जल्दी जाने के लिए आग्रह किया।
19 May, 20 07:56 PM
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल प्रतिदिन एक घंटे के लिए शिक्षक की भी भूमिका निभा रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों ने दक्षिणी दिल्ली में पांच बच्चों को वर्णमाला, कविताएं सिखाई और उन्हें इस जानलेवा महामारी से बचने के तरीकों से अवगत कराया है। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के बंद होने के कारण हेड कांस्टेबल तारा चंद और कांस्टेबल नीलम 10 अप्रैल से प्रतिदिन एक घंटे इन बच्चों की कक्षाएं ले रहे हैं ताकि इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ये पुलिसकर्मी इन बच्चों को कविता, वर्णमाला, गिनती आदि सिखा रहे हैं। दोनों कांस्टेबल बच्चों को अपनी मर्जी से पढ़ा रहे हैं ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब तब शुरू हुआ जब ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने के अधिकारियों को जानकारी मिली कि कुछ व्यथित लोगों को क्षेत्र में भोजन नहीं मिल रहा है। इसके तुरन्त बाद उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया और निगरानी के दौरान, कर्मियों ने ‘पुलिस की पाठशाला’ शुरू की, जो इलाके में रहने वाले बच्चों को लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई में व्यस्त रखने के लिए थी।’’
19 May, 20 07:48 PM
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले दो व्यक्तियों को रेलवे क्रॉसिंग के पास, सड़क पर लोटने की कथित सजा देने वाले पुलिसकर्मी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। हापुड़ पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल एक होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चामड़ी फाटक इलाके में हुई कथित घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किये गये जिसके बाद पुलिस की बर्बरता की कड़ी आलोचना की जा रही है। एक वीडियो में दोनों व्यक्ति चिलचिलाती धूप में रेलवे पटरियों से कुछ ही दूर सड़क पर लुढ़कते (लोटते) हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फेस मास्क नहीं पहने हैं। होमगार्ड ने उन्हें अपने डंडे से, सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ लुढ़कने का इशारा किया और रुक जाने पर पीछे से उनमें से एक व्यक्ति पर प्रहार किया।
19 May, 20 07:47 PM
लॉकडाउन में तेलंगाना में निजी स्कूलों के शिक्षक मध्य मार्च से ही वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। उनमें से कई इस लॉकडाउन में खेती करने के लिए मजबूर हो गए हैं। शिक्षकों की एक संस्था ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना प्राइवेट टीचर्स फोरम के अध्यक्ष शेख शब्बीर अली ने दावा किया कि राज्य में लगभग 11,700 सरकारी-मान्यता प्राप्त निजी स्कूल हैं, जिनमें लगभग 1.50 लाख शिक्षक कार्यरत हैं और उन्हें 15 मार्च से वेतन नहीं मिला है। कोई विकल्प नहीं मिलने पर कुछ निजी स्कूलों के शिक्षक अब गांवों में खेती करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
19 May, 20 06:28 PM
असम में भाजपा के सहयोगी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ)के नेता एवं राज्यसभा सदस्य विश्वजीत दैमरी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश के राज्यपाल जगदीश मुखी ने विभिन्न संगठनों की बैठक करके लॉकडाउन से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में असम से दो बार के राज्यसभा सदस्य दैमरी ने कहा कि मुखी ने मंगलवार को कोकराझार का दौरा किया और 29 राजनीतिक दलों, सामाजिक धार्मिक संगठनों के सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर के भीतर रहेंगे। मुखी की उम्र 70 साल से अधिक है। सरकार के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए दैमरी ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक एवं धार्मिक समारोह जैसी गतिविधियां नहीं होंगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या राज्यपाल का विभिन्न संगठनों के लोगों को बुलाना और बातचीत करना सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं है? दैमरी ने कहा कि 29 संगठनों के सदस्यों की बैठक में सामाजिक दूरी को बरकरार रख पाना मुश्किल है।
19 May, 20 05:49 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में कोविड-19 के हालात और लॉकडाउन के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस द्वारा बुलाई गयी विपक्षी दलों की ऑनलाइन बैठक में शामिल होने की मंगलवार को पुष्टि की। कांग्रेस ने देश में प्रवासी मजदूरों की दशा और श्रम कानूनों में बदलावों के विषय पर विचार-विमर्श करने के लिए शुक्रवार को समान विचार वाले दलों की बैठक बुलाई है। बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मौजूदा कोविड-19 के हालात और लॉकडाउन के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुक्रवार शाम को विपक्षी दलों की बैठक होगी। मैं उसमें रहूंगी।’’ अनेक विपक्षी दल शासित राज्यों ने प्रवासियों के मुद्दे से निपटने के तरीके पर केंद्र की आलोचना की है। गत 25 मार्च को कोरोना वायरस के कारण शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से देशभर में बेरोजगार हुए हजारों प्रवासी मजदूर पैदल, साइकल पर या ट्रकों में खचाखच भर कर अपने घरों की लंबी और कठिन यात्रा कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों में सड़क हादसों में प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की दुखद खबरें आई हैं।
19 May, 20 05:44 PM
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष कांग क्युंग व्हा के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की वर्चुअल तरीके से विस्तृत समीक्षा की। जयशंकर ने कहा कि कोरोना के बाद की दुनिया में वैश्विक मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरियाई गणराज्य के विदेश मंत्री कांग क्युंग व्हा के साथ हमारे संबंधों की विस्तृत वर्चुअल समीक्षा की। हम कोरियाई कारोबार के योगदान को महत्व देते हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद दे सकता है। कोरोना के बाद की दुनिया के वैश्विक मुद्दों पर भी बात की। हालात सामान्य होने पर हमारे संयुक्त आयोग की बैठक का इंतजार है।’’ जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब से भी वैश्विक मुद्दों, कोरोना वायरस संबंधी सहयोग और वैश्विक राजनीति के बारे में चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन के वित्त मंत्री डॉमिनिक राब से बात की। कोरोना वायरस संबंधी सहयोग, वैश्विक मुद्दों और वैश्विक राजनीति पर चर्चा हुई।’’
19 May, 20 05:43 PM
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को 26 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,353 हो गये। बृहन्मुम्बई महानगरनिगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से धारावी में किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली। इस बीमारी के चलते क्षेत्र में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी के माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक , आठ नए मामले सामने आए हैं। घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती धारावी में माटुंगा लेबर कैंप कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
19 May, 20 05:38 PM
पश्चिम बंगाल के तटों के निकट महाचक्रवात ‘अम्फान’ के पहुंचने के बीच राज्य सरकार ने तटीय जिलों से एक लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और डेढ़ लाख और लोगों को निकाले जाने की प्रक्रिया चल रही है। आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरबन समेत तटीय जिलों पूर्वी मिदनापुर, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना को सतर्क किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले ही लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुके है, जो ज्यादातर निचले इलाकों से हैं और अभी मंगलवार की रात तक डेढ़ लाख और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का लक्ष्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निकाले गये लोगों को चक्रवात शिविरों, स्कूलों और कॉलेजों में रखा गया है।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये गये लोगों को दो लाख से अधिक मास्क वितरित किये है और जोखिम वाले क्षेत्रों में तैनात राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट दी गई है।
19 May, 20 04:57 PM
ईरान की एक विशेष भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने एक दंपति को मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है। न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलमोहसिन इस्माईली ने मंगलवार को बताया कि दंपति नजवा लेशीदाई और उनके पति वाहिद बेहजादी को मुद्रा की तस्करी करने और 20 करोड़ डॉलर का घोटाला करने का दोषी पाया गया है। अधिकारियों ने दंपति के पास से लगभग 300 किलोग्राम सोना भी जब्त किया और कहा कि उन्होंने देश के शीर्ष वाहन निर्माता साईपा से 6,700 कारें खरीदी हैं। साइपा से जुड़े आरोपों के सिलसिले में अदालत ने दो मंत्रियों फरीदून अहमदी और मोहम्मद अजीजी को पांच साल जेल की सजा के साथ ही साईपा के पूर्व सीईओ मेहदी जमाली को सात साल जेल की सजा सुनाई। दोनों मंत्री ईरान के जंजान शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
19 May, 20 04:51 PM
तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों ने दो महीने से जारी लॉकडाउन से अपने राजस्व को हुए नुकसान का हवाला देते हुए बिजली के बिल माफ करने की और गांव के पुजारियों तथा कर्मचारियों का मुआवजा बढ़ाने की मांग की है। आरोप है कि पुजारियों और कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान वेतन नहीं मिल रहा है। राज्य के 8,000 से अधिक ऐसे मंदिर हैं, जहां दिन में एक बार ही पूजा हो रही है और उनकी आमदनी भी कम है। ऐसे मंदिरों ने राज्य सरकार से बिजली के बिल माफ करने की अपील की है। तमिलनाडु ग्रामीण मंदिर पुजारी संघ के अनुसार मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं है बल्कि इससे फूल बेचने वालों समेत कई लोगों की आजीविका चलती है। संघ की राज्य इकाई के अध्यक्ष पी वासु ने कहा, ''मंदिर के पुजारी और कर्मचारी ही नहीं, बल्कि अपनी आजीविका के लिये धर्मस्थलों पर निर्भर फूल विक्रेता या पूजा थाली बेचने वाले भी लॉकडाउन के चलते सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
19 May, 20 04:51 PM
एम्स में चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवा बहाल करने की तैयारी चल रही है और इसमें आने वाले मरीजों में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और कोविड-19 के लक्षण वाले रोगियों की पहचान कर उन्हें अलग करने के लिए एक स्क्रीनिंग क्षेत्र बनाया जाएगा। एम्स की मुख्य प्रवक्ता डॉ आरती विज के अनुसार अस्पताल में कोविड-19 के मद्देनजर ओपीडी को नया स्वरूप प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और कोविड-19 के संदिग्धों का पता लगाकर उन्हें अलग करने के लिए एक स्क्रीनिंग ओपीडी शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। इसके बाद ही रोगियों को मुख्य ओपीडी में भेजा जाएगा। डॉ विज ने कहा, ‘‘जो रोगी कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं , उन्हें और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी यथासंभव रोकथाम उपायों के तहत ऐसा किया जा रहा है। हवा की उचित आवाजाही के लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं। चूंकि हम ओपीडी में बदलाव कर रहे हैं, इसलिए कुछ दिन और लगेंगे।’’ एम्स ने कोविड-19 के प्रकोप की रोकथाम में अपने सभी संसाधनों को लगाने के प्रयास के तहत करीब एक महीने पहले ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया था तथा ऐसी सभी सर्जरियों पर भी रोक लगा दी जो बाद में की जा सकती हैं।
19 May, 20 04:31 PM
ओडिशा के बालासोर जिले के एक गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग और उसकी बहू की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बालासोर सदर थाना क्षेत्र के नाडीगांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जब अपने घर में बिजली के तारों की मरम्मत कर रहा था, तभी उसे करेंट लग गया। पुलिस ने बताया कि उसे बचाने के कोशिश में उसकी बहू को भी करेंट लग गया और उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
19 May, 20 04:26 PM
गुजरात के कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के अनुपयुक्त उपचार एवं लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं और उन्होंने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप की मांग की। आयोग को भेजे पत्र में शेख ने दावा किया कि ऐसा ही परिदृश्य अन्य सरकारी अस्पतालों में भी है, जहां वरिष्ठ डॉक्टर कोविड-19 के मरीजों के इलाज से ‘‘दूर रह रहे हैं और जिम्मेदारी जूनियर डॉक्टरों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों को सौंप दे रहे हैं।’’ सोमवार तक सिविल अस्पताल समेत अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 से 555 मरीजों की जान जा चुकी थी। विपक्षी विधायक ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में कोरोना वायरस की उच्च मृत्युदर अनुपयुक्त उपचार तथा डॉक्टरों एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते है।’’
19 May, 20 04:10 PM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये सरकारी, निजी और स्कूली बसों को इस्तेमाल करना चाहिए। यादव ने एक ट्वीट में सवाल उठाया, ''आम जनता को ये समझ नहीं आ रहा है कि जब सरकारी, निजी और स्कूलों की पचासों हज़ार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं तो प्रदेश की सरकार प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए इन बसों को सदुपयोग क्यों नहीं कर रही है? ये कैसी हठ है? बस की जगह बल का प्रयोग अनुचित है।''
19 May, 20 04:09 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की अध्यक्षता में बनी उच्च शक्ति प्राप्त समिति को महानिदेशक (जेल) ने सूचित किया कि रोहिणी जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 15 कैदियों और एक स्टाफ को पृथक-वास में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले अन्य कैदियों का पता लगाने की प्रक्रिया अब भी जारी है। महानिदेशक (जेल) ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली समिति को बताया कि रोहिणी जेल समेत यहां की सभी जेलों में संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो कोरोना संक्रमित कैदियों के संपर्क में आने वाले अन्य कैदियों की कोविड-19 की जांच की जाएगी।
19 May, 20 04:00 PM
श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अलगाववादी संगठन तहरीक-ए- हुर्रियत के अध्यक्ष अशरफ सहराई के पुत्र जुनय सहराई सहित दो आतंकवादी मारे गए । पुलिस ने यह जानकारी दी। जुनय सहराई मार्च 2018 से लापता था और बाद में एके-47 थामे हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी । सहराई ने कश्मीर विश्वविद्यालय से एमबीए की अपनी डिग्री पूरी की थी । यह पहला ऐसा मामला है, जहां जम्मू कश्मीरी के किसी अलगाववादी नेता का बेटा आतंकी संगठन में शामिल हुआ ।
19 May, 20 03:58 PM
लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को आवाजाही की अनुमति मिलने के बाद सड़कों पर वाहनों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही कुछ स्थानों, विशेषकर शहर की सीमाओं पर भारी यातायात भी देखने को मिला। मंगलवार सुबह नोएडा की सीमा पर पुलिस वाहन चालकों से पास मांग रही थी, जिसके कारण वहां जाम देखने को मिला। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर नोएडा जाने वाले यात्रियों को चेतावनी दी कि यदि उनके पास संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आवाजाही पास हों तभी वे यात्रा करें। उन्होंने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश पुलिस केवल नोएडा के डीएम द्वारा जारी आवाजाही पास के साथ ही प्रवेश की अनुमति दे रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कालिंदी कुंज बैराज फ्लाईओवर और डीएनडी फ्लाईओवर से होकर दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोग अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।"
19 May, 20 03:56 PM
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के आठ नये मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से पीड़ितों का आंकड़ा 104 हो गया है । यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक 52 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में 51 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत पहले हो चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक 18 सक्रिय मामले देहरादून जिले में हैं जबकि उधमसिंह नगर जिले में 17 सक्रिय मामले सामने आए हैं ।
19 May, 20 03:36 PM
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी-निजामपुर कस्बे में नगर निकाय ने मंगलवार को इलाके की पावरलूम इकाइयों को कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के लिये आदेश जारी होने तक संचालन शुरू नहीं करने की चेतावनी दी है। भिवंडी-निजामपुर निगम आयुक्त डॉक्टर प्रवीण अष्टिकार ने मंगलवार को कहा कि पावरलूम इकाइयों को अधिकारियों से आदेश मिलने तक इंतजार करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त (भिवंडी क्षेत्र) राजकुमार शिंदे द्वारा प्रसारित आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि नगर निकाय प्रमुख ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं कि एमआईडीसी पावरलूमों को फिर से काम शुरू करने की अनुमति दे चुका है।
19 May, 20 03:36 PM
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाने में मदद के लिए सभी उड़ान संचालन के दौरान उसका विमान हवा, नमी और तापमान पर महत्वपूर्ण आंकड़े भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) को प्रदान करेगा । विमान कंपनी इंडिगो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए जरूरी आंकड़ा आईएमडी को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है क्योंकि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अधिकतर विमानों का परिचालन बंद है, साथ ही कर्मचारियों की भी कमी है।’’ इंडिगो ने कहा है कि उसने एक योजना तैयार की है कि कंपनी के पायलट उड़ान के विभिन्न चरण में तेज हवाओं और तापमान के बारे में जरूरी जानकारी मुहैया कराएंगे जैसा कि आईएमडी को सभी उड़ान परिचालन से अपेक्षित है ।
19 May, 20 03:36 PM
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग अलग आतंकी हमलों में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तानी फौज के मीडिया विभाग अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) ने कहा कि आंतकियों ने सोमवार रात को पीर गैब क्षेत्र में फ्रंटियर कोर के एक वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया जिससे पाकिस्तानी सेना के छह सैनिकों की मौत हो गई। बलूचिस्तान के कैच इलाके में एक अलग घटना में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक अन्य सैनिक की मौत हो गई। घटना तड़के हुई जब सुरक्षा बल के जवान सीमा पर बाड़ लगाने का काम कर रहे थे। संसाधन संपन्न बलूचिस्तान पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है और इसकी सीमा अफगानिस्तान और ईरान से लगती है। बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत है। बलूच राष्ट्रवादी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं।
19 May, 20 03:35 PM
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुझाव दिया है कि सितंबर में होने वाले वार्षिक आमसभा के सत्र को “अलग प्रारूप” में आयोजित किया जाए, जैसे कि विश्व नेताओं के पहले से रिकॉर्ड संदेशों का इस्तेमाल किया जाए। उनका कहना है कि इसकी संभावना बेहद कम है कि कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रों और सरकारों के प्रमुख एक हफ्ते के लिये न्यूयॉर्क की यात्रा कर सकेंगे। संयुक्त राष्ट्र इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और सितंबर में होने वाली वार्षिक आम सभा में 193 सदस्य देशों के नेता, मंत्री, कूटनीतिज्ञ न्यूयॉर्क में संरा मुख्यालय में मीडिया कर्मियों और हजारों नागरिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ जुटते हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क कोविड-19 महामारी का केंद्र है। राज्य में संक्रमण के 3,56,278 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 28,302 लोगों की जान जा चुकी है। गुतारेस ने 18 मई को आम सभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष तिज्जानी मुहम्मद बांदे को लिखे पत्र में कहा कि चिकित्सकों का मानना है कि आने वाले महीनों में कोविड-19 महामारी का चक्र दुनिया भर में अलग-अलग गंभीरता स्तर के साथ चलता रहेगा। इस कारण कुछ जगहों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पाबंदियों को बरकरार रखने की जरूरत होगी तथा सामाजिक दूरी के उपायों को बरकरार रखने के साथ ही ज्यादा भीड़-भाड़ से भी बचना होगा।
19 May, 20 03:28 PM
कोविड-19 के चलते जिन छात्रों की विदेश में पढ़ने की योजना प्रभावित हुई है, उनके पास इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिले के लिये ली जाने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा के लिये आवेदन के वास्ते नया मौका है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। निशंक ने कहा, ''विदेश में कॉलेजों में पढ़ने का कार्यक्रम बनाने वाले वे छात्र जो कोविड-19 के चलते बदली हुई परिस्थितियों के कारण भारत में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी ओर से मिले प्रतिवेदनों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उन्हें एक मौका देने का निर्णय लिया है।'' संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) के लिये आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 24 मई तक चलेगी। एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने कहा, ''जो छात्र अन्य कारणों से अपने आवेदन पत्र को पूरे नहीं कर पाए थे, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।'' देशभर में जेईई-मेन्स की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।
19 May, 20 03:28 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बच्चों की सुरक्षा और हिफाजत की खातिर बॉइज लॉकर रूम जैसे समूहों को सोशल मीडिया से हटाने के लिये दायर याचिका पर मंगलवार को केन्द्र और फेसबुक तथा इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ और न्यायमूर्ति संगीता धींगरा सहगल की पीठ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक के एन गोविन्दाचार्य के आवेदन पर गृह मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के साथ ही फेसबुक, गूगल और ट्विटर को नोटिस जारी किये। इन सभी सोशल मीडिया मंचों को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में अदालत अब 14 जुलाई को आगे की सुनवाई करेगी। गोविन्दाचार्य ने अपने आवेदन में बॉइज लॉकर रूम जैसे समूहों की गैरकानूनी गतिविधियों की ओर अदालत का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि नकारात्मकता, फेक न्यूज और अनैतिक तथ्य युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे समूहों को मुक्त या सृजनात्मक तरीके से अपनी बात कहने के नाम पर कोई संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। केन्द्र सरकार के वकील अनुराग अहलूवालिया ने विभिन्न मंत्रालयों की ओर से नोटिस स्वीकार किये।
19 May, 20 03:15 PM
असम में मंगलवार को 20 और व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 135 हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी नये मरीज विभिन्न जिलों में पृथक-वास केंद्रों में थे। सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 के छह नये मामलों की पुष्टि हुई है। जोरहाट और गोलाघाट से दो दो और कोकराझार एवं नौगांव से एक एक नये मरीज सामने आये। जोरहाट में एक मरीज चेन्नई से लौटा था जबकि दूसरा दार्जिलिंग से लौटा था। ये सभी पृथक-वास केंद्रों में थे।’’ कुछ देर बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया,‘‘ कोविड-19 के 14 नये मामलों की पुष्टि हुई। कामरूप में सात, होजाई में दो, बिश्वनाथ में दो, नौगांव में एक, नलबारी में दो नये मरीज सामने आये। कुल मामले बढ़कर अब 135 हो गये। ’’ उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल इस महामारी के 88 मरीज अस्पतालों में है, 41 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि चार मरीजों की जान जा चुकी है। मंत्री के अनुसार इसके अलावा दो मरीज अन्य राज्य से जा चुके हैं।
19 May, 20 03:15 PM
महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद यहां पर संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं । जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 190 संदिग्ध लोगों के नमूनों की रिपोर्ट मिली । इनमें मालेगांव के 24 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही नासिक जिले में संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं । इनमें 643 मरीज मालेगांव के, 47 नासिक शहर के और 104 लोग जिले के अन्य हिस्सों के हैं । कुल 824 मामलों में 591 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 233 का उपचार चल रहा है । आंकड़ों के मुताबिक, मालेगांव के 469 मरीज, नासिक नगर निगम (एनएमसी) क्षेत्र के 32 मरीज और जिले के अन्य भागों के 62 मरीज ठीक हो चुके हैं । इसके अलावा जिले के बाहर के 30 मरीजों में से 28 लोग भी ठीक हो चुके हैं । इन लोगों का नासिक में ही उपचार चल रहा था ।
19 May, 20 02:55 PM
प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दोपहर 12 बजे 1,500 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार के सहरसा जिले के लिए रवाना हुई। जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि आज 10 श्रमिक विशेष ट्रेनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन से 12 बजे श्रमिक विशेष ट्रेन बिहार के सहरसा के लिए रवाना हुई। वहीं दादरी रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे मोतिहारी के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे तक 10 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं जो बिहार के विभिन्न जिलों तथा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंच आएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों व बसों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।
19 May, 20 02:34 PM
दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 166 हो गई है जबकि 500 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,554 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,638 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,554 हो गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त केस शीट के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 पाए जाने पर ही घटना की गणना इस आंकड़े में की जा रही है। यहां सोमवार को कोविड-19 के मामले 10,054 थे और मृतक संख्या 160 थी।
19 May, 20 02:34 PM
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया जबकि दो सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे शुरू हुई और उसके बाद करीब पांच घंटे तक कोई गोली नहीं चली । इसके बाद सुबह करीब आठ बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई। अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर के नवाकदल के अभियान में एक आतंकवादी मारा गया। “
19 May, 20 02:13 PM
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जयपुर के मौसम केंद्र के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बज कर 21मिनट पर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
19 May, 20 02:12 PM
कोरोना वायरस संकट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने लघु और मझोले उद्योगों (एमएसएमई), कृषि और खुदरा सहित विभिन्न क्षेत्रों को एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी। इन बैंकों ने आठ मई तक 5.95 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक मार्च से 15 मई के बीच पीएसबी ने 6.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत किए। इनमें 54.96 लाख खाते एमएसएमई, कृषि और खुदरा क्षेत्र के हैं। ऋण देने में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, क्योंकि आठ मई तक ये आंकड़ा 5.95 लाख करोड़ रुपये था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 20 मार्च से 15 मई के दौरान आपातकालीन ऋणों और कार्यशील पूंजी में वृद्धि के रूप में 1.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी।’’ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में अपने मौजूदा एमएसएमई और कॉरपोरेट कर्जदारों को धन देने के लिए एक आपातकालीन ऋण व्यवस्था शुरू की। इस योजना के तहत बैंक कार्यशील पूंजी सीमा पर आधारित मौजूदा कोष का 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्ज के रूप में देते हैं, जिसकी सीमा अधिकतम 200 करोड़ रुपये है।
19 May, 20 01:56 PM
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘अम्फान’ च्रकवाती तूफान के मद्देनजर मंगलवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लोगों को खतरे के बारे में आगाह करें एवं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में मदद करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना संकट के बीच ‘अम्फान’ तूफान देश में आ रहा है। मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करे। आप सभी सुरक्षित रहें।’’ गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह तूफान उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और आज दोपहर या बुधवार शाम में ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।
19 May, 20 01:37 PM
केंद्र ने अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत, मैसूर, इंदौर और नवी मुंबई को मंगलवार को ‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा शहर’ घोषित किया। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करनाल, नयी दिल्ली, तिरुपति, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, भिलाई नगर और अहमदाबाद ‘तीन सितारा कूड़ा मुक्त रेटिंग’ वाले शहरों में हैं। वहीं दिल्ली छावनी, वडोदरा, रोहतक उन शहरों में शामिल हैं जिन्हें कूड़ा मुक्त होने के संबंध में एक सितारा दिया गया है।
19 May, 20 01:36 PM
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क के मेयर डी ब्लासियो ने कहा कि जून की शुरुआत में ही कुछ गतिविधियों को बहाल किया जा सकता है। अमेरिका में न्यूयॉर्क में कोविड-19 के सबसे अधिक 1,91,073 मामले हैं और इससे 15,983 लोगों की जान गई है। डी ब्लासियो ने कहा, ‘‘ इस समय जून से पहले चीजें सामान्य होने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए जून की शुरुआत में ही किसी भी चीज में ढील दी जा सकती है।’’ न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियू क्यूमो ने कहा कि उद्योग एवं संस्थाओं को दोबारा खोलने के लिए सात मापदंड पूरे करने होंगे। ये सात मापदंड, अस्पातल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट, मृत्यु दर में कमी, प्रति एक लाख व्यक्ति पर दो नए अस्पताल, आईसीयू की सुविधा, आदि हैं।
19 May, 20 01:36 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने यहां के दो निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा विद्यार्थियों से किसी अन्य तरह का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया है और कहा है कि ट्यूशन फीस भी पिछले साल 31 अक्टूबर से पहले की दर के हिसाब से ली जाएगी। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने दक्षिणी दिल्ली के इन स्कूलों को मौजूदा दर के हिसाब से कर्मियों एवं शिक्षकों को वेतन देने का भी निर्देश दिया है। ये निर्देश स्कूलों की याचिका पर आया है जिन्होंने शिक्षा निदेशालय के 22 अप्रैल के जांच परिणामों को चुनौती दी थी कि दोनों संस्थानों ने अवैध रूप से फीस बढ़ा दी है और परिजन को बकाये के साथ इसका भुगतान करने पर मजबूर किया है। साथ ही निदेशालय की उस अनुशंसा को भी चुनौती दी थी कि प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसके परिसर को सील किया जाए। अदालत ने याचिका पर दिल्ली सरकार, पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी कर आठ जून तक उनका जवाब मांगा है।
19 May, 20 01:22 PM
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने जो बसों की सूची भेजी है उनमें सारी बसें नहीं हैं बल्कि उसमें एंबुलेंस, तीन पहिया वाहन और अन्य वाहन भी शामिल हैं। सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता राहुल गांधी की जो बस हैं वे कहीं एंबुलेंस निकल रही हैं, कहीं थ्रीव्हीलर और कहीं टाटा मैजिक निकल रही हैं । अभी हम लोगों ने प्रारंभिक जांच की है और उसमें यह बात सामने आ रही है । यह जांच हमने भारत सरकार के वाहन पोर्टल से की है। हजार गाड़ियों की सूची दी गयी है हम एक-एक वाहन की जांच कर रहे हैं ।'' उन्होंने कहा कि,‘‘इतना ही कहा जा सकता है कि राहुल और प्रियंका को श्रमिकों से कोई संवेदना नहीं है,उनके प्रति कोई सेवा भाव नहीं है, उनके अंदर खाली एक बात है कि उनकी फोटो कैसे आए।’’ मंत्री ने अपनी बात की पुष्टि के लिए ऐसे स्क्रीन शॉट भी दिखाए जो बस के स्थान पर थ्रीव्हीलर और सामान ढोने वाले वाहनों के नंबर के थे। उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस की यह हरकत दुर्भाग्यपूण है हम इसकी निंदा करते हैं । पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए।
19 May, 20 01:19 PM
नेपाल में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आने के बाद देश में इसके कुल मामले 375 हो गए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कहा नये मामलों में से 12 बांके जिले से, दो धनुषा जिले से आए हैं जबकि खोतांग, दालेख, सुनसारी और झापा जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा, “स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 18 मामलों की पुष्टि की है जिसके बाद सोमवार को नेपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 375 हो गई।” नेपाल में दो मरीज - एक महिला और एक पुरुष- की कोविड-19 से मौत हुई है। बीमारी से अब तक 36 लोग स्वस्थ हुए हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण के कुल मामले 48,05,005 हो गए हैं और 3,18,534 लोगों की मौत हुई है।
19 May, 20 01:17 PM
अमेरिका में ऑटो विनिर्माताओं ने करीब दो महीनों से बंद उद्योग को एक बार फिर खोलने की कवायद शुरू की है और देश भर में करीब 130,000 ऑटोमोटिव क्षेत्र के कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। इसे अमेरिकी उद्योगों को खोलने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की प्रायोगिक वैक्सीन के एक छोटे और प्रारंभिक परीक्षण के सकारात्मक नतीजे आने से भी बाजार उत्साहित है। वैक्सीन की खबर से शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली और माना जा रहा है कि इस संकट का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में करीब 900 अंकों या लगभग 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक घोषणा के तहत कहा कि वह वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवा ले रहे हैं, हालांकि उनके अपने प्रशासन ने उन्हें इसके संभावित घातक दुष्प्रभावों के बारे में चेताया है।
19 May, 20 01:17 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रवासी मजदूरों को राज्य में वापस लाने के लिए जो एक हजार बसें चलाना चाहती थी, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुबह लखनऊ भेजने की मांग की थी जो साफ दर्शाता है कि योगी सरकार का यह कदम राजनीति से प्रेरित था । पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि उप्र सरकार प्रवासी मजदूरों की मदद नहीं करना चाहती थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को मजदूर प्रवासियों को वापस लाने के लिए 1000 बसें चलाने के कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। कांग्रेस के इस प्रस्ताव को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाकयुद्ध की सी स्थिति बन गयी थी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को भेजा था, जिसमें 1000 बसें सभी दस्तावेजों के साथ लखनऊ में मंगलवार सुबह 10 बजे सौंपने को कहा था। सिंह ने इसके जवाब में एक पत्र में कहा, ‘‘ ऐसी स्थिति में जब हजारों मजदूर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं और हजारों लोग उत्तर प्रदेश सीमा पर विभिन्न पंजीकरण केन्द्रों पर इकट्ठे हो गए हैं, 1000 बसों को खाली लखनऊ भेजना समय और संसाधान की बर्बादी, अमानवीय और गरीब विरोधी मानसिकता है।’’
19 May, 20 01:16 PM
दिल्ली में करीब दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा मंगलवार को शुरू हो गई। सड़कों पर बसें, ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन समिति संख्या में इनमें सवारियां सफर कर रही हैं। कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया था। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बस सेवा शुरू हो गयी है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी नियम और सैनेटाइजर का इस्तेमाल तथा मास्क जैसे सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " हम जितना संभव हो रहा है, उतनी ज्यादा बसें चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कई बसें विशेष अनुबंध के काम में लगी हैं और कुछ चालक तथा परिचालक एनसीआर के शहरों में रहते हैं, इसलिए उन्हें ड्यूटी में आने में परेशानी हो रही है। आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा। " उन्होंने बताया कि सुबह में बस सेवा बहाल करने के बाद से कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई। हालांकि कुछ इलाकों में लोगों को थोड़ा लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पाबंदियों में ढील का ऐलान किया था, जिनमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन को खोलना शामिल था। हालांकि लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
19 May, 20 01:16 PM
भारत में कोविड-19 के मामले 64 दिन में 100 से एक लाख तक पहुंच गए हैं। अमेरिका, स्पेन और इटली जैसे देशों की तुलना में भारत में मामले काफी धीमी गति से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय और वर्ल्डमीटर्स से मिले आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 25 दिन में 100 से एक लाख हुए थे, वहीं स्पेन में मामलों को एक लाख होने में 30 दिन लगे थे। वहीं जर्मनी में 35, इटली में 36, फ्रांस में 39 और ब्रिटेन में 42 दिन में मामले 100 से एक लाख हुए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 134 लोगों की मौत हुई और 4,970 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,163 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए। मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 60 है।
19 May, 20 01:05 PM
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से दो की मौत, 57 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 52 तक पहुंच गयी। राज्य में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,489 हो गई है।
19 May, 20 12:50 PM
नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 375 हुए
नेपाल में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आने के बाद देश में इसके कुल मामले 375 हो गए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कहा नये मामलों में से 12 बांके जिले से, दो धनुषा जिले से आए हैं जबकि खोतांग, दालेख, सुनसारी और झापा जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा, “स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 18 मामलों की पुष्टि की है जिसके बाद सोमवार को नेपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 375 हो गई।” नेपाल में दो मरीज - एक महिला और एक पुरुष- की कोविड-19 से मौत हुई है। बीमारी से अब तक 36 लोग स्वस्थ हुए हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण के कुल मामले 48,05,005 हो गए हैं और 3,18,534 लोगों की मौत हुई है।
19 May, 20 12:47 PM
'कांग्रेस द्वारा भेजी गयी बसों की सूची में थ्री व्हीलर, स्कूटर भी'
कांग्रेस द्वारा भेजी गयी बसों की सूची की प्रारंभिक जांच में कुछ वाहनों के नंबर थ्री व्हीलर, स्कूटर और सामान ढोने वाले वाहनों के हैं : मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह।
19 May, 20 12:44 PM
कश्मीर में कोविड-19 से व्यक्ति की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के संक्रमण के कारण 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के व्यक्ति की आज सुबह शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) अस्पताल में मृत्यु हो गई। एसकेआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फारूक जान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मरीज की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। डॉ. जान ने कहा कि वह एक कैंसर रोगी था और कोरोना वायरस से संक्रमित था। इस मौत के साथ जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के कारण हुई मौतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
19 May, 20 11:03 AM
राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने की गोलाबारी
जम्मू मंडल के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाक सेना आज सुबह से ही भीषण गोलाबारी कर रही है। भारतीय पक्ष की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। एक सेना अधिकारी के मुताबिक, पाक सेना ने आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब पहले सुन्दरबनी सेक्टर के कई उन गांवों को मोर्टार गोलों का निशाना बनाया था जो एल ओ सी से सटे हुए गई। बाद में उसने तोपों के मुंह खोल दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस ओर किसी प्रकार के जान माल की क्षति का कोई समाचार नहीं है। उनका कहना था कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी इलाको में जबरदस्त नुक्सान का समाचार है। (सुरेश एस डुग्गर की रिपोर्ट)
19 May, 20 10:20 AM
बिहार में बड़ा हादसा, भागलपुर में ट्रक और बस में टक्कर
बिहार के भागलपुर जिले से नवगछिया से जा रही है बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में करीब दर्जनभर लोगों के मौत की खबर है. हालांकि अभी तक कम से कम 9 मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. घटना नवगछिया एनएच 31 खरीक थाना के समीप हुई है. अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक पर प्रवासी मजदूर सवार थे जो अभी भी ट्रक पलटने के बाद उसके नीचे दबे हुए हैं. पूरी खबर पढ़ें
19 May, 20 09:14 AM
अम्फान की आहट: बांग्लादेश ने 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया
प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ के बांग्लादेश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ने के बीच यहां की सरकार ने सोमवार को करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के सचिव शाह कमाल ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी अति प्रभावित 19 जिलों के प्रशासन को लोगों की जान बचाने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि 'अम्फान' के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के चलते स्थानीय प्रशासन को कम से कम 18 से 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। (भाषा)
19 May, 20 09:13 AM
श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। उसने लिखा, ‘‘ श्रीनगर के नवाकदाल इलाके के कनेमजार में मुठभेड़ शुरू। जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था,जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड सेवा को छोड़ कर सभी मोबाइल इंटरनेट और सभी मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
19 May, 20 09:12 AM
चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से दो लोगों की मौत
चीन के युन्नान प्रांत के क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी खबर में बताया कि एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है और बचाव दल भूकंप वाले स्थान के लिए रवाना हो गया है। चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार भूकंप के झटके सोमवार रात नौ बज कर 47 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके क्यूजिंग शहर के हूजे काउंटी,झाओतोंग और शिएनवेई शहरों तथा चुशियोंग यी स्वायत्त प्रान्त में महसूस किए गए। क्यूआओजिआ काउंटी की सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 16 जगहों पर बचाव दलों को भेजा है। (भाषा इनपुट)
19 May, 20 08:55 AM
दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच टैक्सी सर्विस की शुरुआत आज से हो गई है।
19 May, 20 08:54 AM
झारखंड में कोरोना के तीन और मामले
झारखंड में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव के अनुसार इसमें दो लातेहार से और मामला गुमला से सामने आया है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है।
19 May, 20 08:44 AM
'खाली बसों को लखनऊ भेजने की बात अमानवीय'
उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने देर रात यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) को पत्र लिखकर कहा है कांग्रेस की ओर से दी जाने वाली 1000 खाली बसों को लखनऊ भेजने की मांग करना न केवल अमानवीय है बल्कि समय और साधन दोनों की बर्बादी है। पूरी खबर पढ़ें
19 May, 20 07:04 AM
‘अम्फान’ महाचक्रवात में बदला
अम्फान महाचक्रवात में तब्दील हो गया है और इसके पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है। इस बीच इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। जगन्नाथ पुरी में इसका असर दिख रहा है। तेज हवाएं और बारिश जारी है। ओडिशा सहित कुछ अन्य राज्यों में भी मौसम ने रूख बदला है।
19 May, 20 06:59 AM
श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ श्रीनगर के नवाकदल इलाके में बीती रात शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घर रखा है। दोनों ओर से गोलीबारी लगातार जारी है। इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें