पणजी, 31 मई गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 602 और मरीज़ मिले तथा 24 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में कुल मामले 1,55,666 हो गए हैं तथा वायरस के कारण अबतक 2649 लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि दिन में 1825 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद गोवा में अबतक 1,40,254 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 12,763 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 8,22,937 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।