चेन्नई, एक अप्रैल तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 2,817 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 के 8,89,490 मरीज सामने आ चुके है।
नए मामलों में से एक हजार से अधिक अकेले राजधानी चेन्नई में आए हैं।
वहीं, इस अवधि में 19 और मरीजों की मौत होने के साथ महामारी से तमिलनाडु में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,738 हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,043 हो गई है।
वहीं, 1,634 मरीज आज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 8,59,709 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, चेन्नई महानगर में बृहस्पतिवार को 1,083 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि छह और मरीजों की यहां मौत हुई।
चेन्नई में कोविड-19 के अबतक 2,50,000 मामले आ चुके हैं जिनमें से 6,695 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को चेन्नई में 589 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिन्हें मिलाकर महानगर में 2,39,056 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4,249 मरीजों की जान गई है।
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को जिन 19 लोगों की मौत हुई उनमें से 16 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई के अलावा कोयंबटूर में 280, चेंगलपट्टू में 258, तिरुवल्लूर में 158 और तंजावुर में 113 नए मामले आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।