श्रीनगर, 13 नवंबर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 181 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,006 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 26 जम्मू जबकि 155 कश्मीर संभाग से सामने आए।
श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 44 मामले सामने आए। इसके अलावा बारामूला जिले में 43 लोग संक्रमित मिले।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,450 है। 3,28,108 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 4,448 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।