देवघर, 31 जुलाई झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शनिवार को 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड और 19500 रुपये नकद बरामद किये।
साइबर थाने में आयोजित एक प्रेसवार्ता में देवघर के पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, आठ पासबुक, छः चेकबुक, चार स्वाइप मशीन और 19,500 रूपये नकद जब्त किये गये। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।