लाइव न्यूज़ :

Covid nasal vaccine: सस्ती और सुरक्षित होगी nasal vaccine, इन 6 वजहों से ज्यादा असरदार साबित होगा टीका

By उस्मान | Updated: March 8, 2021 14:21 IST

नेजल वैक्सीन के फायदे : ऐसा माना जा रहा है कि इसकी एक सिंगल डोज ही काफी होगी

Open in App
ठळक मुद्देइंजेक्शन लगने का डर होगा खत्म सिंगल डोज ही होगी काफीसस्ती और पहुंच के अंदर

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के बाद अब फार्मा कंपनी भारत बायोटेक नेजल टीका बनाने पर काम कर रही है। अगर नाक से दिया जाने वाला यह टीका कामयाब रहता है तो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में यह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 

भारत बायोटेक ने देश में चार जगहों नागपुर, हैदराबाद, पटना और चेन्नई में कोरोना के खिलाफ अपनी नेजल वैक्सीन के लिए संभावित क्लिनिकल ट्रायल के लिए प्रतिभागियों को लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले हफ्ते तक 125 प्रतिभागियों को लेकर परीक्षण का पहला चरण शुरू हो सकता है।

नेजल वैक्सीन को मौजूदा टीके की तुलना में अधिक बेहतर माना जा रहा है। चलिए जानते हैं नाक से दिए जाने वाला टीका इंजेक्शन से दिए जाने वाले टीके से बेहतर साबित कैसे हो सकता है। 

नेजल वैक्सीन के फायदे

सस्ता होगा नेजल टीकाइंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह सस्ता और कम खर्चीला होगा और इसमें कोई इंजेक्शन नहीं होगा। भारत बायोटेक ने कहा है कि इसके निर्माण की क्षमता वैश्विक मांग को पूरा करने में मदद करेगी।

नॉन-इनवेसिव यह नॉन-इनवेसिव है यानी इसमें कोई उपकरण शामिल नहीं है जैसे इंजेक्शन की जरूरत नहीं। इसके लिए किस नर्स या डॉक्टर की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि यह बूंदों की तरह नाक गुहा के अंदर जाएगा। यह सुइयों से जुड़ी चोटों और संक्रमणों को भी खत्म करेगा।

वायरस को जल्दी मारने की क्षमतानाक के जरिये संक्रमण का अधिक खतरा होता है। कोरोना के मामले में अधिकतर नाक ही वायरस के फैलने के कारण बनता है। जाहिर है नेजल वैक्सीन को नाक में डाला जाएगा जिसकी वजह से वायरस को शरीर के अंदर घुसने से पहले नाक में खत्म किया जा सकता है। 

तेजी से बढ़ेगी पहुंच नेजल वैक्सीन मौजूदा समय में इंजेक्शन द्वारा दी जा रही कोरोना की दवा के संभावित खतरों को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। यह एक तरह से नेजल ड्रॉप है जिसे कोई भी आसानी से ले सकता है जिससे इसकी पहुंच बढ़ेगी। बहुत से लोग इंजेक्शन के दर्द की वजह से वैक्सीन नहीं लेते। 

बच्चों के लिए सुरक्षित और सुगमभारत बायोटेक का कहना है, नेजल वैक्सीन बच्चों और वयस्कों के लिए आदर्श रूप से अनुकूल होगा। यह एक इनएक्टिव वेक्टर-बेस्ड  टीका है, इसलिए यह बच्चों के लिए सुरक्षित है। इसमें दर्द होने का खतरा नहीं होगा। 

सिंगल डोज ही काफीभारत बायोटेक एक ऐसी नेजल वैक्सीन बना रही है जिसकी एक ही खुराक काफी होगी। इस तरह के एक टीके को अगर मंजूरी दे दी जाती है, तो लागत को कम करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा, ChAd-SARS-CoV-2-S का इंट्रानैसल टीकाकरण नाक में एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है, जो वायरस के प्रवेश का बिंदु है - जिससे बीमारी, संक्रमण और संचरण से बचाव होता है।

देश में कोविड-19 के 18,599 नए मामलेभारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अभी 1,88,747 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की गई है, जो अब 96.91 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 97 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत