जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे उसकी मौत हो गई। परतापुर पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि गेजा गांव का निवासी 30 वर्षीय अमित चौधरी किसान है। घर में उसकी मां सरोज और पिता रहते हैं, जबकि छोटा भाई ललित चौधरी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है।
अमित का करीब ढाई वर्ष पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था। पुलिस ने बताया कि आज सुबह घर से भैंसा बुग्गी लेकर अमित खेत गया था। वहां पहले से घात लगाए खड़े दो हमलावरों ने अमित पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इस बीच हमलावर बाइक से भाग गए।
दिनदहाड़े हत्या के बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक (अपराध) सतपाल अंतिल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे।
मामले की जांच की जा रही है।