नयी दिल्ली, 23 फरवरी टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने टिमोथी प्रेंटिस को उपाध्यक्ष (डिजाइन) नियुक्त किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रेंटिस के पास मोटरसाइकिल डिजाइन, परियोजना प्रबंधन और उत्पाद विकास का 35 साल का अनुभव है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति से कंपनी के डिजाइन रुझानों में तेजी से बदलावों से आगे रहने और भविष्य की प्रौद्योगिकी में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाये रखने की क्षमता को तेजी मिलने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।