रजनीकांत की नई फिल्म 'काला' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन की कमायी के बाद 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ने गुरुवार (सात जून) को रिलीज हुई थी। तमिल फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पंडित रमेश बाला के अनुसार फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमायी 100 करोड़ रुपये हो चुकी है। बाला के अनुसार 'काला' फॉरेन टेरीटरी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म तमिल, तेलुगु और हिन्दी में रिलीज हुई है।
बाला के अनुसार 'काला' विदेश में पद्मावत के बाद इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। 'काला' का निर्देशन पा रंजीत ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटकर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं।
काला रिव्यू: फिर से फैंस के बीच छाए रजनीकांत, एक्शन और डायलॉग का मिक्सर है 'काला'
पहले दिन 'काला' की कमायी बहुत अच्छी नहीं रही। फिल्म ने चेन्नई में पहले दिन करीब 1.76 करोड़ रुपये ही कमाये लेकिन दूसरे दिन से इसने बॉक्स-ऑफिस पर रफ्तार पकड़नी शुरू की। चेन्नई में फिल्म ने दूसरे दिन तीन करोड़ रुपये कमाये थे। बाला के अनुसार 'काला' ने चेन्नई में पहले तीन दिनों में 4.9 करोड़ रुपये कमाये हैं। फिल्म पंडितों के अनुसार 'काला' पहले ही सैटेलाइट राइट और म्यूज़िक राइट बेचकर 230 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
'काला' फिल्म की कहानी मुंबई के तमिल डॉन करीकालन के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में कलीकारन की भूमिका में रजनीकांत हैं। इससे पहले पा रंजीत ने रजनीकांत को लेकर कबाली (2016) फिल्म बनायी थी।
Kaala Box office collection: रजनीकांत की नई फिल्म ने रिलीज के साथ बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
ट्रेड पंडितों के अनुसार 'काला' का बज़ट करीब 80 करोड़ रुपये है। इसमें फिल्म की प्रिटिंग और प्रमोशन दोनों की लागत शामिल है। फिल्म पूरे देश के करीब 1200 स्क्रीन पर रिलीज हुई। तमिलनाडु में फिल्म 700 स्क्रीन पर और कर्नाटक में 150 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।
रजनीकांत की नई फिल्म 'काला' इंटरनेट पर हुई लीक, सिंगापुर से एक आरोपी गिरफ्तार
रजनीकांत द्वारा कावेरी नदी जल बंटवारे पर दिए गये बयान की वजह से कर्नाटक में फिल्म की रिलीज का विरोध हुआ था। हालाँकि प्रकाश राज और कन्नड़ फिल्म के अन्य अभिनेताओं ने लोगों से फिल्म का विरोध न करने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी 'काला' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 'काला' पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवा के दौरान चुटीली टिप्पणी करते हुए कहा था कि "लोगों को काला का बेसब्री से इंतजार है।"
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।