रजनीकांत की नई फिल्म 'काला' इंटरनेट पर हुई लीक, सिंगापुर से एक आरोपी गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 7, 2018 07:19 PM2018-06-07T19:19:32+5:302018-06-07T19:29:13+5:30

Kaala में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रजनीकांत और नाना पाटकर हैं। फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया है।

Rajinikanth latest film kaala is leaked by piracy website Tamilrockers | रजनीकांत की नई फिल्म 'काला' इंटरनेट पर हुई लीक, सिंगापुर से एक आरोपी गिरफ्तार

rajinikanth

पाइरेटेड फिल्मों के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत की गुरुवार (सात जून) को रिलीज हुई फिल्म काला इंटरनेट पर लीक कर दी। द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार वेबसाइट ने गुरुवार को सुबह 5.28 मिनट पर फिल्म की पाइरेटेड कॉपी अपनी वेबसाइट पर रिलीज कर दी थी। फिल्म गुरुवार को ही रिलीज हुई है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रजनीकांत और नाना पाटकर हैं। फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया है। फिल्म की पाइरेटेड कॉपी के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पाइरेसी वेबसाइट ने फिल्म की हाई डिफिनिशन (एचडी) कॉपी अपलोड कर दी थी। 

काला के लीक होते ही ट्विटर पर रजनीकांत के फैंस ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (नदीगर संगम) के अध्यक्ष विशाल ने तुरंत ही दोषी को सजा दिलाए जाने की मांग की।  तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स की कोशिश के बाद ही पाइरेसी लिंक बंद कराया जा सका। बाद में विशाल ने ट्वीट करके बताया कि सिंगापुर से एक व्यक्ति को रजनीकांत की काला को ऑनलाइन रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

काला रिव्यू: फिर से फैंस के बीच छाए रजनीकांत, एक्शन और डायलॉग का मिक्सर है 'काला'

इस व्यक्ति ने सिनेमाहॉल में बैठकर फेसबुक लाइव में फिल्म टेलीकॉस्ट कर दी थी। तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों की पाइरेसी कॉपी अक्सर रिलीज करता है। इस वेबसाइट पर लाखों लोग हर रोज फिल्में डाउनलोड करते हैं। अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस वेबसाइट का संचालक कौन है। इससे पहले तमिलरॉकर्स बाहुबली और प्रेमम जैसी सुपरडुपर हिट फिल्मों की पाइरेसी कॉपी रिलीज करने की वजह से विवादों से घिर चुकी है। 

पा रंजीत की फिल्म काला मुंबई के माफिया करिकालन के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रजनीकांत और नाना पाटेकर के अलावा हुमा कुरैशी और अंजली पाटिल भी अहम भूमिकाओं में हैं। समीक्षकों ने फिल्म को सकारात्मक रिव्यू दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- रजनीकांत की "काला" का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

काला के रिलीज को लेकर भी विवाद हो गया था। कर्नाटक में फिल्म की रिलीज का कुछ संगठनों ने विरोध किया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा लेकिन सर्वोच्च अदालत ने काला पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कर्नाटक के संगठन रजनीकांत के कावेरी जल विवाद पर दिए गये बयान से नाराज हैं। रजनीकांत तमिलनाडु की राजनीति में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। वो अपनी पार्टी बनाकर राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा जता चुके हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Rajinikanth latest film kaala is leaked by piracy website Tamilrockers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे