लाइव न्यूज़ :

Los Angeles wildfires: जंगल की आग के सामने असहाय अमेरिका?, बाढ़, भूकंप के सामने इंसान लाचार

By अभिषेक कुमार सिंह | Updated: January 15, 2025 15:25 IST

Los Angeles wildfires:  कैलिफोर्निया प्रांत में लॉस एंजेलिस के 38 हजार एकड़ इलाके में जंगल की आग ने ऐसा विनाश रच दिया, मानो वहां तक किसी ने भारी-भरकम बम फोड़ दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देआलम यह है कि इस दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क भी उसके सामने असहाय साबित हुआ.हजारों घर स्वाहा हुए और लाखों लोग विस्थापित हो गए.इलाके में यह आग तब लगी, जब इसके लगने की कोई आशंका नहीं थी.

Los Angeles wildfires: आज से करीब आठ लाख साल पहले इंसान जंगल में ही था, जब उसने आग की खोज की और भोजन पकाने, रोशनी व वन्यजीवों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से आग जलाना शुरू किया. आग के इस इस्तेमाल में उस पर नियंत्रण पाने की जरूरत थी, जिसने इंसान को ताकतवर बनाया. लेकिन आज अमेरिका के जंगलों से फैली आग से हुए विनाश को देखें तो कह सकते हैं कि आग, बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के सामने इंसान अभी भी काफी हद तक लाचार है. आलम यह है कि इस दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क भी उसके सामने असहाय साबित हुआ.

चंद रोज में इस मुल्क के कैलिफोर्निया प्रांत में लॉस एंजेलिस के 38 हजार एकड़ इलाके में जंगल की आग ने ऐसा विनाश रच दिया, मानो वहां तक किसी ने भारी-भरकम बम फोड़ दिया है. शुरुआती आकलन कहता है कि अमेरिकी इतिहास की इस सबसे भीषण आग में एक दर्जन से ज्यादा जानें गईं, हजारों घर स्वाहा हुए और लाखों लोग विस्थापित हो गए.

कहने को तो यह सिर्फ जंगल की आग है, लेकिन जिन कारणों से अमेरिका इस बुरी तरह झुलसा है उनसे पूरी दुनिया में यह चिंता फैल रही है कि ऐसा तो कहीं भी और कभी भी हो सकता है. जलवायु परिवर्तन, गर्म और शुष्क मौसम और सूखे की स्थितियों में अमेरिका के इस इलाके में यह आग तब लगी, जब इसके लगने की कोई आशंका नहीं थी.

यानी जिस मौसम में इन इलाकों के जंगल तकरीबन हर साल- दूसरे साल दहकते थे, वह मौसम अभी वहां आया ही नहीं था. जहां तक पर्यावरणीय और वैज्ञानिक कारणों की बात है, तो अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (नोआ) का कहना है कि पिछले दो दशकों में पश्चिमी अमेरिका में जलवायु परिवर्तन के कारकों की अनदेखी ने जो हालात पैदा किए हैं- वे इस आग के लिए मुख्यतः जिम्मेदार हैं. आम तौर पर वहां मई-जून से अक्तूबर के बीच जंगल की आग संबंधी कुछ घटनाएं हर साल होती रही हैं, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि इस आग का दायरा बढ़ गया है.

बताया जा रहा है कि इस बार सबसे पहले जंगल की आग कैलिफोर्निया के पैलिसेड्स इलाके में भड़की. आसमानी बिजली या किसी इंसान की करतूत से छोटे स्तर पर जंगल में लगी आग वहां बहने वाली तेज हवाओं के कारण इस कदर बेकाबू हो गई कि वह बेहद बड़ा इलाका देखते-देखते राख हो गया, जहां हॉलीवुड की तमाम हस्तियों के आलीशान घर थे.

जंगल की इस आग को बुझाने के तीन तरीके विशेषज्ञ सुझाते हैं. पहला, मशीनों से जंगलों की नियमित सफाई हो. सूखी पत्तियों और झाड़ियों को समय रहते हटाया जाए, लेकिन यह बेहद महंगा विकल्प है. दूसरा विकल्प यह सुझाया जाता है कि मानव आबादी के नजदीकी जंगलों में नियंत्रित ढंग से आग लगाई जाए ताकि गर्म मौसम में वहां खुद कोई आग न भड़के.

अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में यही किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए भी काफी संसाधन चाहिए. तीसरा यह है कि पर्वतीय इलाकों में पलायन रोक कर जंगलों पर आश्रित व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए, जिससे जंगलों की साफ-सफाई होगी और आग के खतरे कम होंगे.

टॅग्स :अमेरिकाआगUSAडोनाल्ड ट्रंपअग्निकांड
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

क्राइम अलर्टGoa Fire Tragedy: थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर आई सामने, हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी; जल्द होगी भारत वापसी

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: अग्निकांड क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड, जानिए क्या है इसके मायने

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...