लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: भारत की फुर्ती और दरियादिली, सबकुछ भुलाकर तुर्की के लिए खोले मदद के सभी दरवाजे

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: February 10, 2023 09:50 IST

Open in App

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. ऐसे भूकंपों ने ईरान, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में भी कई बार हड़कंप मचाया है लेकिन वर्तमान भूकंप में लगभग 16 हजार लोग मारे गए हैं और लाखों लोग घायल हो गए हैं. बेघरबार हुए लोगों की संख्या तो और भी बड़ी है. आशा करें कि अभी कोई और झटका न आ जाए. 

इस वक्त दुनिया के कई देश तुर्की की मदद के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन भारत ने इस मामले में जितनी फुर्ती और दरियादिली दिखाई है, उसने उसे दुनिया के महान राष्ट्रों की पंक्ति में खड़ा कर दिया है.

तुर्की और भारत के रिश्ते पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे नहीं रहे. तुर्की ने भारत सरकार के उन कदमों का कड़ा विरोध किया था, जो उसने कश्मीर के बारे में उठाए थे. उसने कश्मीर के सवाल पर अन्य मुस्लिम राष्ट्रों को भड़काने का भी प्रयत्न किया था जबकि सऊदी अरब जैसे राष्ट्रों ने इस मुद्दे को भारत का आंतरिक मामला बताया था. लेकिन भारत सरकार ने इस वक्त तुर्की के लिए इंसानियत के दरवाजे खोल दिए हैं. 

चार-चार चार्टर विमानों से उसने लगभग 100 डॉक्टरों और नर्सों को अंकारा और इस्तांबुल भेज दिया है. उसने ऐसे बचावकर्मियों को भी बड़ी संख्या में वहां भेजा है, जो मलबे में दबे लोगों की जान बचाने की कोशिश करेंगे. ऐसे ही हमारी सरकारों ने 2011 में जापान और 2015 में नेपाल में जब भूकंप आया था, तब तुरंत मदद भिजवाई थी. 

भारत और तुर्की के प्रतिनिधियों की संयुक्त राष्ट्र में टक्कर होती रही है लेकिन पिछले साल सितंबर में समरकंद में हुए शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में जब मोदी और एर्दोगान की भेंट हुई तो आपसी संबंधों में काफी नरमी पैदा हो गई. मैं इसीलिए बराबर तर्क देता रहता हूं कि यदि इस वक्त हम पाकिस्तान की संकटग्रस्त जनता की मदद के लिए हाथ बढ़ा दें तो दोनों देशों के संबंधों में अपूर्व सुधार हो सकता है. 

दिल्ली स्थित तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने भारतीय मदद के बारे में क्या खूब कहा है कि ‘‘दोस्त वही होता है, जो आड़े वक्त काम आता है.’’ तुर्की को अगर जरूरत हो तो भारत अपनी मदद बढ़ा सकता है. अन्य संपन्न देशों को भी उसकी मदद के लिए वह प्रेरित कर सकता है.

टॅग्स :भूकंपतुर्कीसीरिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यक्या आपने कभी कुत्ते को कंबल के नीचे, सोफे के पीछे या घर के पिछले हिस्से में खोदे गए गड्ढे में पसंदीदा खाना छुपाते हुए देखा है?, आखिर क्या है वजह

भारतEarthquake in Kolkata: कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में आया भूकंप, बांग्लादेश में रहा केंद्र

विश्वभारत में नफरत फैलाने वालों के साथ तुर्किये का संबंध? आरोपों को तुर्किये ने किया खारिज, बताया भ्रामक

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

विश्वAfghanistan Earthquake today: 20 लोगों की मौत, 320 घायल, अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप

विश्व अधिक खबरें

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के