लाइव न्यूज़ :

Maharashtra and Jharkhand Assembly Elections: देश में मतदान केंद्रों को अधिक सुलभ और आकर्षक बनाना होगा

By आरके सिन्हा | Published: December 09, 2024 5:58 AM

Maharashtra and Jharkhand Assembly Elections: चुनावों में मतदान को कैसे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, सकारात्मक पहलू यह है कि मतदान में समग्र सुधार हुआ है.

Open in App
ठळक मुद्देमुख्य रूप से श्रेय भारत के वर्तमान चुनाव आयोग  को जाता है.हस्तियों-क्रिकेटरों से लेकर फिल्म सितारों तक को भी शामिल किया गया है.यह मानना होगा कि देश के शहरी इलाकों में मतदान कमोबेश कम ही रहता है.

Maharashtra and Jharkhand Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के लिए हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. अब दोनों राज्यों में नई सरकारों का गठन भी हो गया है. लेकिन, प्रश्न यह उठता है कि क्या दोनों राज्यों में मतदान का प्रतिशत क्या किसी भी मजबूत लोकतंत्र के लिए पर्याप्त है? बिल्कुल नहीं! तो फिर किया क्या जाए! पर यह तो पूरे तो पूरे देश के सभी जिम्मेदार नागरिकों को यह सोचना ही होगा कि चुनावों में मतदान को कैसे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, सकारात्मक पहलू यह है कि मतदान में समग्र सुधार हुआ है.

इस बदलाव का श्रेय, हालांकि अपेक्षाकृत धीमा और क्रमिक है, इसका  मुख्य रूप से श्रेय भारत के वर्तमान चुनाव आयोग  को जाता है. मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग इस बार काफी सक्रिय था. इसके अभियान में, सोशल मीडिया सहित, स्थानीय हस्तियों-क्रिकेटरों से लेकर फिल्म सितारों तक को भी शामिल किया गया है.

हालांकि यह मानना होगा कि देश के शहरी इलाकों में मतदान कमोबेश कम ही रहता है. शिमला से सूरत तक शहरी मतदाता की उदासीनता लगातार बनी हुई है. यह रुझान नया नहीं है. चुनावों के पहले तीन दशकों में, शहरी मतदाताओं की भागीदारी काफी बेहतर रहती थी. यह समझना होगा कि शहरी भारत, देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.

देश का लगभग सारा सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) शहरों में ही सिमटा है. जनगणना के आंकड़ों को माने तो देश की 31 फीसदी आबादी शहरों में रहती है. हालांकि गैर-सरकारी आंकड़े शहरी आबादी कहीं अधिक होने का दावा करते हैं. इन शहरों में रोजगार के अवसर हैं. सारे देश के नौजवानों के सपने इन्हीं शहरों में पहुंचकर साकार होते हैं. पर नीति निर्धारकों के फोकस से कहीं दूर बसते हैं शहर.

जाहिर है, इस कारण से मतदाता निराश होने लगता है अपने जनप्रतिनिधियों से. उसे लगता है कि जब उसके नेता निकम्मे होंगे तो वह वोट क्यों करे. मतदाताओं को नेता बार-बार निराश करते हैं. इसलिए जनप्रतिनिधियों को समझना होगा कि अगर देश में मतदान केंद्रों की तरफ फिर से मतदाताओं को बड़े पैमाने पर लाना है, तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ चुनाव आयोग की ही नहीं है.

उन्हें भी जनता से सीधा संपर्क बनाकर रखना होगा. उन्हें भी जनता के मसलों को लेकर संवेदनशील बनना होगा. पहले से ही सक्रिय, चुनाव आयोग को अधिक से अधिक मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए, मतदान केंद्रों को अधिक सुलभ और आकर्षक बनाना होगा. इसमें पर्याप्त पार्किंग और आरामदायक प्रतीक्षा क्षेत्र जैसे सुधार शामिल हो सकते हैं.

टॅग्स :चुनाव आयोगविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Chunav 2024: बसपा ने 3.92 करोड़ और सपा ने 1.25 करोड़ रुपये किए खर्च?, मायावती की विमान-हेलीकॉप्टर यात्रा पर 1.23 करोड़

भारतBihar Politics: नीलम देवी, प्रहलाद यादव, चेतन आनंद और संगीता कुमारी की सदस्यता खत्म हो?, राजद ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को पत्र लिखा, जानें कारण

भारतBihar Politics: मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे?, तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, जदयू और जन सुराज में पोस्टर वार

भारतDelhi Assembly Elections 2025: 26 साल से सत्ता से दूर भाजपा?, दिल्ली में आप, कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर, जानें क्या है गणित और बहुमत आंकड़े

भारतDelhi Election 2025 Dates: 72 विधानसभा सीटें, एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता...,5 फरवरी को करेंगे मतदान; जानें कब होगी गिनती

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Assembly Polls: नाराज मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट?, करावल नगर से टिकट कटा था...

भारतपीके के सत्याग्रह के मंसूबों पर पटना जिला प्रशासन ने फेरा पानी, गंगा के किनारे बनाए जा रहे टेंट सिटी पर चला दिया बुलडोजर

भारतUttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

भारतबिहार में खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, अस्पताल में कुत्ते एक नवजात को नोच-नोचकर खा गए

भारतDelhi Assembly Elections 2025: रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल के दावे को सिरे से खारिज किया,कहा-'मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं'