लाइव न्यूज़ :

हीरो मोटोकॉर्प ने रचा इतिहास, 10 करोड़वीं बाइक के साथ पेश किए 6 नए मॉडल, देश की पहली ऑटोमोटिव कंपनी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 21, 2021 6:43 PM

साल 2001 में 50 लाख वीं बाइक और साल 2004 में कंपनी ने 1 करोड़वीं बाइक का प्रोडक्शन किया। इसी तरह साल 2008 में 25 मिलियन, साल 2013 में 50 मिलियन, साल 2017 में 75 मिलयन बाइक्स के निर्माण का कीर्तिमान रचा गया। अब कंपनी ने 10 करोड़वीं बाइक का प्रोडक्शन किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले 7 सालों में कंपनी ने कुल 5 करोड़ बाइक्स का निर्माण किया है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह नये बाजारों में प्रवेश के साथ वैश्विक विस्तार जारी रखेगी।कंपनी ने 1984 में अपनी स्थापना के बाद 1994 में 10 लाख गाड़ियों का आंकड़ा पार किया।

नई दिल्लीः हीरो मोटोकॉर्प ने इतिहास रच दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया। 

कंपनी ने 10 करोड़वीं बाइक को फैक्ट्री से रोलआउट किया। ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। 10 करोड़ दोपहिया वाहनों का निर्माण किया है। कंपनी ने दस करोड़वीं बाइक के तौर पर Hero Xtreme 160R को पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह नये बाजारों में प्रवेश के साथ वैश्विक विस्तार जारी रखेगी और अगले पांच वर्षों में हर साल दस से ज्यादा उत्पाद पेश करेगी, जिनमें प्रीमियम मोटरसाइकलों की एक श्रृंखला शामिल है।

कंपनी ने बताया कि उसकी 10 करोड़वीं इकाई एक एक्सट्रीम 160आर मॉडल की गाड़ी है, जिसे हरिद्वार स्थित विनिर्माण संयंत्र में तैयार किया गया। कंपनी ने 1984 में अपनी स्थापना के बाद 1994 में 10 लाख गाड़ियों का आंकड़ा पार किया। इसके बाद 2013 में पांच करोड़ और 2017 में 7.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि कंपनी ने पांच करोड़ से 10 करोड़ गाड़ियों का आंकड़ा सिर्फ सात साल में छुआ। इस मौके पर मुंजाल ने गुरूग्राम स्थित कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में छह विशेष संस्करण वाले मॉडलों की पेशकश की।

बजाज ऑटो का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर

बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,640 करोड़ रुपये रही थी।

दिसंबर, 2020 की तिमाही में कंपनी की कुल वाहन बिक्री नौ प्र्रतिशत बढ़कर 13,06,810 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,02,486 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 5,85,469 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,42,978 इकाई रही थी।

वहीं कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 65 प्रतिशत घटकर 96,736 इकाई से 34,230 इकाई रह गई। कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 6,19,699 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6,39,714 इकाई रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 6,87,000 इकाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का निर्यात का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2020 की तिमाही में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में उसकी हिस्सेदारी 18.6 प्रतिशत थी। 

टॅग्स :हीरो मोटोकॉर्पबजाजहीरो ग्लैमरदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारत'कोमा', 'ब्रेन हेमरेज' और फिर.., नहीं था रास्ता आसान, लेकिन दिल्ली के माधव ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 93% लाकर.. किया नाम रोशन

भारतNaveen Jaihind On Swati Maliwal: 'स्वाति की जान खतरे में है, अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर होनी चाहिए', स्वाति के पूर्व पति ने कहा

क्रिकेटDC Vs LSG: निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स 19 रनों से जीती

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें