लिस्बन, 11 फरवरी(एपी) पुर्तगाल ने देश के लगभग 15,000 अग्निशमन कर्मियों को कोविड-19 का टीका देना शुरु कर दिया है।
पुर्तगाली अग्निशमन कर्मचारी आमतौर पर एंबुलेंस चलाते हैं। उन सभी को बृहस्पतिवार से लेकर अगले दो सप्ताह की अवधि में टीका लगाया जाएगा।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि महामारी की रोकथाम की नयी रणनीति के तहत स्कूलों, कारखानों और अन्य स्थानों पर एंटीजन जांच का अधिक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाएगा, जहां लोग अधिक संख्या में इकट्ठा होते हैं ।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पुर्तगाल में रोजाना होने वाली मौतों का सात दिन का औसत दुनिया में सबसे ज्यादा है, जो प्रति 100,000 लोगों पर 2.05 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।