लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर भारतवंशी कोविड-19 पेशेवर होंगे सम्मानित

By भाषा | Updated: June 12, 2021 16:38 IST

Open in App

लंदन, 12 जून ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों की सूची में कोविड-19 रोधी टीके के परीक्षण के दौरान शामिल भारतवंशी स्वास्थ्य विशेषज्ञों और समुदाय की मदद करने वाले पेशेवरों के नाम शामिल हैं।

यह सूची शुक्रवार शाम जारी की गयी। महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित किये जाने वालों की सूची हर साल जारी की जाती है।

कोलकाता में जन्मी दिव्या चड्ढा मानेक को टीका के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और इसके बाद क्लिनिकल ट्रायल में भूमिका तथा महामारी के दौरान सेवाओं के लिए ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से सम्मानित किया गया है। मानेक वर्तमान में ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (एनआईएचआर) क्लिनिकल रिसर्च नेटवर्क में बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग की निदेशक हैं।

मानेक युवावस्था में ही ब्रिटेन आ गयी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान न सिर्फ मुझे बल्कि ब्रिटेन में टीका अनुसंधान में शामिल सभी लोगों को मान्यता देता है। जब मैं भारत से ब्रिटेन आयी थी तब मैं 18 साल की थी। मेरे पिता ने विमान का टिकट और 500 पाउंड दिए थे और कहा था : ‘अच्छे बने रहो, अच्छा करो और कुछ अभूतपूर्व करो जिससे कि तुम महारानी से मिल सको’। पिछले साल मैंने अपने पिता को खो दिया लेकिन यह सम्मान सच में ऐसा एहसास दिलाता है जैसे मैंने उनकी ओर से वाकई में कुछ अच्छा किया हो। इस सम्मान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’’

मानेक के अलावा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बाल संक्रमण विशेषज्ञ प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड को विशेषकर कोविड-19 के दौरान जनस्वास्थ्य में सेवा और ऑक्सफोर्ड टीका समूह के निदेशक के तौर पर ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका के विकास में भूमिका के लिए नाइटहुड से सम्मानित किया गया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘महारानी के जन्मदिन के मौके पर लोगों को सम्मानित करने के बीच हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने इस देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान, हमने हर रोज नायकों के अनगिनत उदाहरण देखे हैं। जीवन रक्षक टीके विकसित करने में मदद करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने वालों से लेकर उन लोगों तक जिन्होंने अपने समुदायों की देखभाल के लिए अपना कीमती समय और ऊर्जा दी है।’’

सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की 2021 की सूची में शामिल अन्य 30 से अधिक भारतवंशियों में ओबीई श्रेणी में जसविंदर सिंह राय, मेंबर्स ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) की श्रेणी में देविना बनर्जी, अनूप जीवन चौहान, डॉ अनंतकृष्णन रघुराम के नाम शामिल हैं।

ओबीई से सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के अन्य लोगों में अर्थशास्त्र और आर्थिक नीति की सेवाओं के लिए राष्ट्रीय आर्थिक एवं सामाजिक अनुसंधान संस्थान के निदेशक जगजीत सिंह चड्ढा , अभिनेत्री एवं लेखिका लोलिता चक्रवर्ती और वास्तुकला के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सुमिता सिंघा शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSensex, Nifty Market Today: शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों की बढ़ी टेंशन, घरेलू बाजार में भारी अस्थिरता

कारोबारRupee vs Dollar: रुपया की गिरावट थमी, 11 पैसे की बढ़त के साथ 90.12 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारत'सूर्यदेव सबका कल्याण करें', पीएम मोदी ने मकर संक्रांति समेत पोंगल की देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

क्रिकेटSA20 2025-26: सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पार्ल रॉयल्स को दिलाई जीत, शानदार जीत से टीम में जश्न का माहौल

पूजा पाठMakar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के मौके पर गंगासगार मेले में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

विश्व अधिक खबरें

विश्वThailand Train Accident: थाईलैंड में दर्दनाक ट्रेन हादसा, कंस्ट्रक्शन क्रेन के गिरने से कई यात्रियों की मौत; अन्य घायल

विश्वIran Protests: ईरान में हिंसक प्रदर्शन में मौतों का सिलसिला जारी, अब तक 2571 लोगों की मौत

विश्वIran Protests: ईरान में मुफ्त इंटरनेट सेवा बंद, पूरी दुनिया से काटे तार

विश्वसरकार के विरोध प्रदर्शनकारियों को फांसी की सजा, ट्रंप की धमकी के बीच ईरान में आज सरेआम दी जा सकती है फांसी

विश्वडरने का नहीं, मजबूत होने का वक्त!