googleNewsNext

‘ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे…’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2022 18:54 IST2022-03-02T18:54:38+5:302022-03-02T18:54:53+5:30

 रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया है… खबरों के मुताबिक कीव के बाहरी क्षेत्रों में रूसी फौज से यूक्रेन के आम नागरिक लोहा ले रहे है. वहीं रूसी सेना ने मंगलवार शाम को 1,300 फीट ऊंचें कीव टीवी टावर और यूक्रेन के होलोकॉस्ट मेमोरियल पर बमबारी की इस हमले में 5 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 5 लोग घायल हुए हैं.

टॅग्स :यूक्रेनरूस-यूक्रेन विवादUkraineRussia-Ukraine crisis