googleNewsNext

Alexei Navalny को जहर देने का शक Putin पर, Russia में विरोधियों को ठिकाने लगाने का पुराना इतिहास

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 21, 2020 16:37 IST2020-08-21T16:37:15+5:302020-08-21T16:37:15+5:30

रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गिने-चुने विरोधी बचे हैं। उन्हीं में से एक प्रमुख नाम है एलेक्सी नवेलनी। गुरुवार को एक विमान यात्रा के दौरान वो शौचालय में अचानक बीमार होने के बाद बेहोश हो गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो कोमा की अवस्था में जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। नवेलनी के प्रवक्ता ने उन्हें जहर देने का संदेह जताया है। एलेक्सी की समर्थकों का कहना है कि उनके बारे में सरकार सही जानकारी नहीं दे रही. ये भी आशंका जताई जा रही है कि उन्हें चाय में जहर दिया गया है. सोशल मीडिया पर एलेक्सी के हवाई अड्डे पर चाय पीने और फिर विमान में सेहत बिगड़ने के कई वीडियो वायरल हो गए हैं.

टॅग्स :रूसव्लादिमीर पुतिनRussiaVladimir Putin