googleNewsNext

स्विट्सरलैंड के वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी

By धीरज पाल | Updated: January 22, 2018 13:02 IST2018-01-22T12:57:14+5:302018-01-22T13:02:05+5:30

आज से स्विट्सरलैंड के शहर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक शुरू हो रही है... इस बार बैठक में �..

आज से स्विट्सरलैंड के शहर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक शुरू हो रही है... इस बार बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे...पांच दिन तक चलने वाली विश्व आर्थिक मंच की 48वीं बैठक में व्यापार, राजनीति, कला, शिक्षा और नागरिक समाज से जुड़ी 3,000 से अधिक शख्सियतें शिरकत करेंगी...इंडिया मीन्स बिजनेस हैशटैग के साथ पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘दावोस में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य के संबंधों के बारे में अपनी राय रखूंगा’’।

टॅग्स :विश्व आर्थिक मंचइकॉनोमीWorld Economic Forumeconomy