googleNewsNext

वीडियोः फ्लाइट बैन लगने के बाद क्या बोले कॉमेडियन कुणाल कामरा, पत्रकार अर्नब गोस्वामी से की थी अभद्रता

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 29, 2020 15:44 IST2020-01-29T15:44:25+5:302020-01-29T15:44:25+5:30

इंडिगो और एअर इंडिया के बाद स्पाइस जेट ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर छींटाकशी की थी और उन्हें कथित तौर पर परेशान किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को भी कुनाल कामरा ने दावा किया कि वो और अर्णब गोस्वामी फिर एक ही फ्लाइट से मुंबई वापस आए। इस घटना की जानकारी देते हुए कुणाल कामरा ने ट्वीट किया, आज सुबह मैं और अरनब लखनऊ से दिल्ली की सेम फ्लाइट में थे। मैं एकबार फिर उनसे विनम्रता पूर्वक पूछा कि क्या वो ईमानदारी से डिस्कशन करना चाहते हैं। उन्होंने गुस्से में मुझसे वहां से हटने के लिए कहा और मैंने वैसा ही किया।

टॅग्स :कुणाल कामराअर्नब गोस्वामीKunal KamraArnab Goswami