googleNewsNext

इन 6 शहरों में Idea ने शुरू की 4G VoLTE सेवा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 2, 2018 17:21 IST2018-05-02T17:21:51+5:302018-05-02T17:21:51+5:30

दूरसंचार कंपनी Idea सेल्युलर ने मंगलवार को देश के 6 बड़े बाजारों में अपनी VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) सेवा को �..

दूरसंचार कंपनी Idea सेल्युलर ने मंगलवार को देश के 6 बड़े बाजारों में अपनी VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) सेवा को शुरू कर दिया है। इन 6 सर्कलों में महाराष्ट्र और गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है। कंपनी ने इस सेवा को सभी यूजर्स के लिए जारी किया है। यानी कि आइडिया ग्राहक 2 मई से वोल्ट टेक्नोलॉजी की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

टॅग्स :आइडिया सेल्यूलरIdea Cellular