Raksha Bandhan 2020: अलग अंदाज में मना रक्षाबंधन, भगवान राम की कलाई पर बांधी राखी, तो कहीं मुस्लिम..
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2020 18:46 IST2020-08-03T18:46:27+5:302020-08-03T18:46:27+5:30
देशभर में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। इस पावन अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं। वहीं, इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरीकों से रक्षाबंधन मनाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। कहीं, बहनें भगवान श्रीराम को रक्षा बांध रही हैं, तो कहीं मुस्लिम बहनें हिंदू भाईयों की कलाई पर रखी बांधकर गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत कर रही हैं। वहीं, देश भर में कोरोना के प्रकोप के बीच रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहन एक दूसरे को मास्क पहना रहे हैं।

















