googleNewsNext

जानिए विजयादशमी की पूजा का समय और शुभ मुहूर्त

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 24, 2020 20:15 IST2020-10-24T20:15:17+5:302020-10-24T20:15:17+5:30

दशहरा हिंदुओं के सबसे मुख्य त्योहारों में से एक है. इसे विजयादशमी (Vijayadashmi) भी कहा जाता है, जो देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है. इस दिन नवरात्रि की समाप्ति भी मानी जाती है. हिन्दू धर्म के विक्रम सम्वत कैलेंडर में दशहरा आश्विन माह की दशमी को आता है. इस साल विजयादशमी रविवार यानी 25 अक्टूबर को मनायी जाएगी. श्री राम ने रावण का वध किया था और उसके दस सिर थे, इसलिए इस दिन को दशहरा कहा जाता है. इसके अलावा मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था इसलिए इसे विजयादशमी कहा जाता है.

टॅग्स :दशहरा (विजयादशमी)Dussehra