कब है आमलकी एकादशी व्रत ? जानें तिथि, मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 18, 2021 14:54 IST2021-03-18T14:54:04+5:302021-03-18T14:54:28+5:30
हिंदू मान्यताओं में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है। एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी को प्रिय है, इसलिए आज के दिन उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखा रखा जाता है.हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार, आमलकी एकादशी व्रत हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है. इसे आंवला एकादशी या रंगभरी एकादशी भी कहते हैं. इस साल आमलकी एकादशी का व्रत 25 मार्च 2021 को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के साथ आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है.

















