googleNewsNext

Holi 2021 Date: कब मनाया जाएगा होली का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 24, 2021 12:22 PM2021-03-24T12:22:20+5:302021-03-24T12:22:57+5:30

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का पर्व मनाया जाता है. रंगों का त्योहार होली पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. दूसरे दिन लोग एक-दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. माना जाता है कि होली के दिन लोग गले-सिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं.इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च को है. वहीं 29 मार्च को रंगो भरी होली का त्योहार मनाया जाएगा.

टॅग्स :होलीत्योहारHoliFestival