PM Modi से शरद पवार की मुलाकात पर सियासत तेज, Fadanvis भी दिल्ली में
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2021 18:23 IST2021-07-17T18:22:53+5:302021-07-17T18:23:57+5:30
NCP प्रमुख शरद पवार ने आज PM मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ पवार की बैठक करीब 50 मिनट तक चली. 9 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. शरद पवार ने पीएम मोदी से मीटिंग को लेकर कहा कि यह आधिकारिक मुलाकात थी. इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए पत्र को लेकर उन्होंने मिलने का समय मांगा था. पवार ने पीएम मोदी से कहा कि Co-operative bank की RBI द्वारा निगरानी राज्य के अधिकारों में दखल देने जैसा है. हाल के दिनों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं. Maharashtra के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली दौरे पर हैं, उन्होंने भी शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

















