googleNewsNext

Mukesh Ambani Case: Sachin Waze को सीने में दर्द की शिकायत, NIA कोर्ट बोली- मेडिकल रिपोर्ट दिखाइए!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2021 18:37 IST2021-04-03T18:35:58+5:302021-04-03T18:37:32+5:30

मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी गाड़ी रखने और मनसुख हीरेन की मौत के मामले की जांच में घिरे सचिन वाझेकी मेडिकल रिपोर्ट NIA कोर्ट ने मांगी है। कोर्ट ने ये रिपोर्ट सचिन वाझे के वकील के आवेदन पर मांगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर वाझे के वकील ने गुरुवार को एनआईए कोर्ट से वाझे को मेडिकल सहायता देने संबंधी सिफारिश की थी। वकील के अनुसार सचिन वाझे ने सीने में दर्द की शिकायत की है और उनके हार्ट में दो 90 प्रतिशत ब्लॉकेज हैं।

टॅग्स :मुकेश अंबानीmukesh ambani