googleNewsNext

'Yogi' की Filmcity से मुंबई में बौखलाहट! जानें Uddhav Thackeray, Raj Thackrey, Sanjay Raut ने क्या कहा..

By गुणातीत ओझा | Updated: December 2, 2020 23:26 IST2020-12-02T23:22:52+5:302020-12-02T23:26:31+5:30

Highlightsफिल्म सिटी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।फिल्म सिटी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।

उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) में प्रस्तावित फिल्म सिटी (UP Film City) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सीएम योगी (CM Yogi) के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने कहा.. महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे। राज्य के उद्योग राज्य में ही रहेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा.. कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा। आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ। सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।'

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउद्धव ठाकरेअक्षय कुमारसंजय राउतYogi AdityanathUddhav ThackerayAkshay KumarSanjay Raut