googleNewsNext

वीडियो: PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मानने की मांग कर रहे हैं नौजवान

By धीरज पाल | Updated: September 12, 2020 19:24 IST2020-09-12T19:24:27+5:302020-09-12T19:24:27+5:30

देशभर में बढ़ रही बेरोजगारी और अधूरी सरकारी नौकरियों की भर्ती पूरी कराने जैसे कई मुद्दों पर नौजवानों ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इस मुहिम का असर सड़कों पर भी दिखीं। सबसे पहले 5 सितंबर को शाम 5 बजे 5 मिनट तक ताली और थाली बजाकर नौजवानों ने एकजुटता दिखाई थी, इसके बाद 9 सितंबर को रात 9 बजे देशभर के कोने-कोने से छात्र-छात्राओं ने 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था। #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस#17Sept17Hrs17Minutes#narendraModiBirthday

 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीबेरोजगारीसोशल मीडियाNarendra ModiUnemploymentsocial media