उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस की स्क्रिप्ट समझ में नहीं आई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2019 18:36 IST2019-09-11T18:36:35+5:302019-09-11T18:36:35+5:30
चुनावों के वक्त पर्दे के सितारे जमीन पर उतरते हैं . कुछ राजनीतिक दलों के लिए प्रचार करते हैं..कुछ खुद नेता बन जाते है. कैमरे की फ्लैश लाइट के आदी अभिनेता जब राजनीति में आते हैं तो सेल्फी लेने वाली जनता उनसे सवाल करने लगती है. कुछ निभा ले जाते कुछ आपा खो देते..और कुछ खुद ही खो जाते है. इस पूरी प्रकिया में लगने वाला समय अपने अपने स्टैमिना पर निर्भर करता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कई सितारे चुनाव लड़े जीते और माननीय बन गए. 44 साल की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई . १० सितंबर को कांग्रेस छोड़ दी

















