UP में नई सरकार के लिए Vote, PM Modi,Mayawati, Akhilesh Yadav ने क्या कहा?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2022 16:58 IST2022-02-10T16:55:14+5:302022-02-10T16:58:06+5:30
UP Assembly Election Live।यूपी में नई सरकार चुनने के लिए लोग आज पहले चरण का मचदान हो रहा है. गन्ना बेल्ट में हो रहे मतदान के लिए तमाम नेता लोगों से अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां कहा की पहले जलपान फिर मतदान तो वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी में बीएसपी को सबसे विकल्प बताया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विकास को विचारधारा बनाने के लिए वोट की अपील की

















