googleNewsNext

Agriculture Bills का JJP के कुछ विधायकों ने किया विरोध, Haryana की खट्टर सरकार पर संकट?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2020 10:52 IST2020-09-22T10:52:43+5:302020-09-22T10:52:43+5:30

कृषि विधेयकों पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक की राजनीति में बवाल देखने को मिल रहा है. एक तरफ सड़क पर किसानों और आढ़तियों का भारी विरोध तो दूसरी तरफ संसद में विपक्षी दलों का विरोध। चौतरफा घिरने के बावजूद सरकार अपने रुख पर कायम है। इन विधेयकों को लेकर सबसे ज्यादा बवाल पंजाब और हरियाणा में मचा हुआ है। हरसिमरत कौर बादल पहले ही मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं अब हरियाणा में खट्टर सरकार पर भी आंच आने के आसार हैं।

टॅग्स :जननायक जनता पार्टीहरियाणामनोहर लाल खट्टरJJP Jannayak Janata PartyHaryanaManohar Lal Khattar