Aligarh Muslim University में Kalyan Singh को श्रद्दांजलि देना पर नहीं आया रास । Yogi government
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 26, 2021 16:45 IST2021-08-26T16:21:53+5:302021-08-26T16:45:17+5:30
Aligarh Muslim University(AMU) के कुलपति तारिक मंसूर का कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताना कुछ छात्रों को नहीं आया पसंद, AMU campus में उर्दू और अंग्रेजी में चस्पा किए गए पर्चों में कल्याण सिंह को बाबरी ढांचा विध्वंस का आरोपी बताया गया. University प्रशासन ने कैंपस से पर्चों को हटा दिया है.

















