googleNewsNext

Coronavirus के चलते महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी, थाने में हुई हल्दी की रस्म | Rajasthan News

By गुणातीत ओझा | Updated: April 25, 2021 20:31 IST2021-04-25T20:30:14+5:302021-04-25T20:31:37+5:30

थाने में क्यों हुई पुलिसवाली की 'हल्दी'

Rajasthan Women Police Constable Haldi Ceremony in Police Station:  पूरा देश कोरोना के कहर से बेहाल है। हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। महामारी में आपातकाल जैसी स्थिति में फ्रंटलाइन वर्कर्स दिन रात लोगों की सेवा में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पुलिसकर्मी हो या फिर स्वास्थ्यकर्मी, सभी को निर्धार्ति ड्यूटी के घंटों से ज्यादा काम करना पड़ रहा है। इन लोगों को जरूरी काम के लिए भी छुट्टी नहीं मिल पा रहा है। राजस्थान के डूंगरपुर में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को छुट्टी न मिलने की वजह से अपनी हल्दी की रस्म थाने में ही करनी पड़ी। 30 अप्रैल को उनकी शादी है. लेकिन, कोरोना की वजह से उन्हें ज्यादा छुट्टी नहीं मिली। इसलिए उनके सहकर्मियों ने उनकी हल्दी वाली रस्म थाने में ही कर दी।

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाCoronavirusCoronavirus in Rajasthan