googleNewsNext

Rajasthan में 3 May तक Lockdown, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद | Rajasthan Lockdown Guidelines

By गुणातीत ओझा | Updated: April 20, 2021 00:39 IST2021-04-20T00:39:09+5:302021-04-20T00:39:48+5:30

राजस्थान में 'लॉकडाउन'
जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Rajasthan Lockdown Guidelines: राजस्थान में 19 अप्रैल से 03 मई तक कुछ ज़रूरी छूटों के साथ लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि अशोक गहलोत सरकार ने इसे नाम दिया है 'जन अनुशासन पखवाड़ा'. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. बाजार-माल-सिनेमाघर बंद रहेंगे. होम डिलीवरी के लिए छूट रहेगी. मजदूरों का पलायन न हो इसलिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा. इंडस्ट्रीज़ को भी लाकडाउन से छूट दी गई है. बता दें कि रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने राजस्थान में लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था. इसके बाद निर्णय सीएम अशोक गहलोत पर छोड़ दिया गया था. अशोक गहलोत ने सुझावों पर विचार करते हुए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिसे जन अनुशासन पखवाड़ा का नाम दिया गया है। आइये आपको बताते हैं राज्य में तीन मई तक क्या पाबंदियां रहेंगी और कौन सी सुविधाएं जारी रहेंगी...

टॅग्स :राजस्थान में कोरोनाअशोक गहलोतCoronavirus in RajasthanAshok Gehlot