googleNewsNext

PM Modi in Leh-Ladakh: PM Modi ने गलवान के शहीदों को याद किया, भारत माता की जय से गूंजी GalwanValley

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 3, 2020 21:56 IST2020-07-03T21:56:01+5:302020-07-03T21:56:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लद्दाख दौरे के दौरान वहां मौजूद सेना को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपकी बहादुरी और मातृभूमि के लिए समर्पण की बराबरी कोई नहीं कर सकता है।' चीन से तनातनी के बीच लेह पहुंचे पीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सैनिकों की वीरता के आगे देश आज नतमस्तक है। पीएम मोदी ने कहा, 'आपने जो बहादुरी दिखाई है, उससे भारत की मजबूती का एक संदेश दुनिया में गया है। आपकी जज्बा उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां आज आप तैनात हैं। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आपके त्याग, बलिदान, पुरुषार्थ के कारण और भी मजबूत होता है।'

टॅग्स :चीननरेंद्र मोदीChinaNarendra Modi