googleNewsNext

बिहारः गांव के कुएं से बरामद हुआ AK-47 का जखीरा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 29, 2018 18:15 IST2018-09-29T18:15:39+5:302018-09-29T18:15:39+5:30

बिहार के मुंगेर धरती फसलों के मामले में चाहे उपजाऊ भले हीं कम हो, लेकिन हथिया...

बिहार के मुंगेर धरती फसलों के मामले में चाहे उपजाऊ भले हीं कम हो, लेकिन हथियारों के मामले में काफी उपजाऊ है। यही कारण है कि यहां आए दिन हथियारों का जखीरा बरामद होने का सिलसिला अनवरत जारी है। मुंगेर के दो इलाकों से आज भी 12 एके 47 बरामद की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह और तोफिर इलाके के बीच कुएं से इतनी बडी संख्‍या में ये राइफलें मिली हैं। इस मामले में पुलिस ने एक शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कल रात में ही मुंगेर पुलिस ने गांव में छापेमारी की थी, जिसमें ये बरामदगी हुई है। इतनी संख्या में एके-47 देखकर पुलिस हैरान है।

टॅग्स :बिहारBihar