googleNewsNext

काशी कितना बना क्योटो? बनारस वालों ने बयां की हकीकत, देखें स्पेशल रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2019 19:29 IST2019-03-18T19:29:49+5:302019-03-18T19:29:49+5:30

 
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक वाराणसी की अहमियत अलग है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के सांसद हैं और यहां से पूर्वाचल का रुख पता चलता है। काशी विश्वनाथ धाम की वजह से पूरे देश और दुनियाभर से लोगों, खासकर हिंदुओं का यहां आना-जाना लगा रहता है, इसलिए यह मौका सरकार के कामकाज को लेकर बनने वाली इमेज का भी होता है जो वोटरों के दिलोदिमाग में कहीं न कहीं असर डालता है। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को क्योटो बनाने की बात कही थी। अब लोकसभा चुनाव करीब हैं, इसलिए लोकमत न्यूज ने ग्राउंड जीरो पर जाकर हकीकत जाननी चाही। काशी कितना बना क्योटो, देखें हमारी सपेशल रिपोर्ट...

टॅग्स :लोकसभा चुनावउत्तर प्रदेशLok Sabha Electionsuttar pradesh