googleNewsNext

तेलंगाना पुलिस पर एनकाउंटर के लिए दर्ज होगा केस ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 16:19 IST2019-12-07T16:19:34+5:302019-12-07T16:19:34+5:30

हैदराबाद में एक महिला के साथ गैंगरेप और फिर उसे जलाने के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.. वकील जीए मणि और प्रदीप कुमार यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले में 2014 के सुप्रीम कोर्ट के ही गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. साथ ही एनकाउंट करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की भी मांग की गई है..

 

 

टॅग्स :तेलंगानाएनकाउंटररेपपुलिस बनाम वकीलसुप्रीम कोर्टTelanganaencounterrapePolice Vs Lawyersupreme court