googleNewsNext

तमिलनाडु के इन शहरों में 4 दिनों का फुल लॉकडाउन, सामान खरीदने वालों की लंबी कतारें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2020 15:52 IST2020-04-25T15:52:17+5:302020-04-25T15:52:17+5:30

4 दिनों के कंपलीट लॉकडाउन के एलान होते ही चेन्नई के केयाम्बेडु सब्ज़ी बाज़ार में सामान खरीद की होड़ लगी हुई है. ऐसा ही नज़ारा मदुरै शहर में भी देखने को मिला. मदुरै के बीबीकुलम में घर के जरूरी सामान घरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी है. 4 दिनों के लॉकडाउन के खबर से घबराए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो गयी है जो खुद भी चिंता की बात है. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनतमिलनाडुकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सCoronavirusCoronavirus LockdownTamilnaduCoronavirus Hotspots