googleNewsNext

Lockdown के बीच सरकार ने दी सशर्त दुकानें खोलने की इजाजत, Hotspot इलाकों में नहीं खुलेंगी दुकानें

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: April 25, 2020 01:42 PM2020-04-25T13:42:54+5:302020-04-25T13:47:12+5:30

गृह मंत्रालय ( MHA)ने दुकानें खोलने के आदेश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। MHA की रिलीज में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें खोलने की अनुमति है। शहरी इलाकों में पड़ोस की दुकानें, स्टैंडअलोन शॉप और रेजिडेंशल परिसर की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। देश में कोरोना वायरस को लेकर तीन मई तक लॉकडाउन है। गृह मंत्रालय द्वारा कहा गया है, बाजार/बाजार परिसर और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा बिक्री केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही जारी रहेगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी है।

टॅग्स :अमित शाहगृह मंत्रालयकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सAmit Shahhome MinistryCoronavirusCoronavirus Hotspots