googleNewsNext

EWS कैटेगरी के बच्चों से भेदभाव का स्कूल पर आरोप

By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 27, 2022 19:03 IST2022-04-27T19:02:37+5:302022-04-27T19:03:50+5:30

Right To Education । आर्थिक रुप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार कानून एक उम्मीद की किरण बन कर आया था. इस कानून के लागू होने के बाद अच्छे प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई का रास्ता खुला. लेकिन कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चों के लिए शिक्षा की डगर इतनी आसान कहा रहने वाली है. इस वीडियो में देखिए पूरी कहानी.

टॅग्स :अरविंद केजरीवालदिल्लीArvind KejriwaldelhiSchool Education Department