बस इतने से पैसों की कमी से इरफान खान नहीं बन पाए थे क्रिकेटर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2020 22:06 IST2020-04-29T22:06:00+5:302020-04-29T22:06:37+5:30
इरफान ने आज हम सबको अलविदा कह दिया. इरफान ऐसे अदाकार थे हम जिनकी सिर्फ तारीफ ही कर सकते है. वो किरदार दर किरदार आपके भीतर घुसते जाते थे. तभी तो जब गये आप के, हमारे भीतर से अपना वो हिस्सा लेते गये. वो जो आपमें-हमारे छोड़ गये थे वो आज एक कतरा आंसू बन कर ज़रूर बहा होगा. वैसे एक्टर इरफान के कई शौक थे. क्रिकेट, पतंगबाज़ी और बहुत कुछ.

















