googleNewsNext

जब पानी में बहते हुए मिले लाखों के नोट, लोगो में पैसे इकट्ठे करने के लिए लग गयी होड़

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 16, 2018 09:53 IST2018-01-16T09:49:03+5:302018-01-16T09:53:22+5:30

जब पानी में बहते हुए मिले लाखो के नोट।लोगो में इकट्ठे करने के लिए लग गयी होड़ म...

जब पानी में बहते हुए मिले लाखो के नोट।लोगो में इकट्ठे करने के लिए लग गयी होड़ मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके में लोगों की भीड़ लग गयी जब एक रजवाहे में नोटों के बहने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ रजवाहे पर पहुँची और नोटों पर को बटोरने के लिए टूट पड़ी। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को वहां से भगाया। लोगों की मानें तो ये नोट 10, 20, 100 और 500 के पुराने नोट भी शामिल है। यानि इस रजवाहे में नयी और पुरानी दोनों ही तरह की करेंसी लोगों को मिली है। बताया जा रहा है इन नोटों की संख्या लाखों में हो सकती है। मेरठ में नोटबंदी के बाद छापेमारी में कई जगह भारी मात्रा में नये व पुराने नोट मिले हैं । लेकिन ये पहला वाक्या है जब किसी रजवाहे में नोट बहते मिले हो। वहीं इस बात की खोज चल रही है कि आखिर ये नोट किसके है और कहां से आए है। पुलिस की मानें तो जो नोट मिले है वो दोनों नए और पुराने है। इस बात की मालूमात की जा रही है कि आखिर कहां से ये राजवाहे में फेके गए है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीcrime news hindi